क्या राहुल गांधी पीएम कैंडिडेट हैं? पढ़े लालू की बेटी मीसा भारती का जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2019 05:39 PM2019-04-12T17:39:39+5:302019-04-12T17:52:45+5:30

Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी अपने आप को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश कर चुके हैं। वह कह चुके हैं कि अगर सत्ता में आएंगे तो प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं महागठबंधन में शामिल कई पार्टियों अब भी उनके प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर एक आम राय नहीं बन पाई है।

Lok Sabha Election 2019: Is Rahul Gandhi a Prime Ministerial Candidate? read what Misa Bharti says | क्या राहुल गांधी पीएम कैंडिडेट हैं? पढ़े लालू की बेटी मीसा भारती का जवाब

आरजेडी नेता मीसा भारती बिहार की पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रही हैं। उन्होंने राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर अपने विचार व्यक्त किए? (फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा चुनाव में बिहार के पाटलिपुत्र से चुनाव लड़ रहीं लालू यादव की बेटी मीसा भारती ने राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर साझा की अपनी राय2014 में पाटलिपुत्र से चुनाव हार गई थीं मीसा भारती, पारिवारिक कलह के बीच एक बार फिर उसी सीट से आजमा रही हैं किस्मत

Lok Sabha Election 2019: बिहार के पाटलिपुत्र से एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती हुंकार भर रही हैं। 2014 के चुनाव में वह इस सीट से चुनाव हार गई थीं। उन्हें आरजेडी से बीजेपी में गए राम कृपाल यादव से हार मिली थी। वर्तमान में आरजेडी प्रमुख जेल में बंद हैं और पार्टी पारिवारिक कलह से जूझ रही हैं। इस बीच मीसा भारती ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर बेबाक प्रतिक्रिया दी है। मीसा भारती के मुताबिक उन्हें राहुल गांधी में प्रधानमंत्री बनने की संभावना नजर आती है। मीसा ने राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे भी गढ़े। 

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मीसा भारती ने कहा, ''मैं राहुल गांधी में भविष्य का प्रधानमंत्री देखती हूं। वह मानवीय रवैया और भविष्य में भारत की सबसे पुरानी पार्टी का नेतृत्व करने की क्षमता दिखा चुके हैं। भारत सांस्कृतिक, धार्मिक और भौगोलिक विविधता और आर्थिक और सामाजिक विषमता वाला देश है। केवल एक दयालु और उदार व्यक्ति जो इस विविधता का सम्मान करता है और विषमता को समझता है वह देश को शानदार और समृद्ध भविष्य की ओर ले जा सकता है, न कि वह जिसके पास अपने मनगढ़ंत अतीत का संस्करण है।''

बता दें कि राहुल गांधी अपने आप को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश कर चुके हैं। वह कह चुके हैं कि अगर सत्ता में आएंगे तो प्रधानमंत्री बनेंगे। वहीं महागठबंधन में शामिल कई पार्टियों अब भी उनके प्रधानमंत्री उम्मीदवार को लेकर एक आम राय नहीं बन पाई है।

Web Title: Lok Sabha Election 2019: Is Rahul Gandhi a Prime Ministerial Candidate? read what Misa Bharti says