बिहार: गया में नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ाया बीजेपी नेता का घर, पोस्टर भी छोड़ा

By विनीत कुमार | Published: March 28, 2019 09:48 AM2019-03-28T09:48:55+5:302019-03-28T09:48:55+5:30

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार अनुज पहले से नक्सलियों के निशाने पर रहे हैं। इस विस्फोट में उनका घर पूरी तरह से बर्बाद हो गया।

lok sabha election 2019 Gaya BJP leader Anuj Kumar Singh residence blasted by Naxals | बिहार: गया में नक्सलियों ने डायनामाइट से उड़ाया बीजेपी नेता का घर, पोस्टर भी छोड़ा

नक्सलियों ने बीजेपी नेता का घर उड़ाया (फोटो- एएनआई)

लोकसभा चुनाव के आगाज से पहले बिहार में नक्सलियों ने बीजेपी नेता का घर उड़ा दिया। मामला गया के डुमरिया इलाके का है जहां बुधवार रात करीब 1 बजे नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह घर पूर्व एमएलसी और बीजेपी नेता अनुज कुमार सिंह का है।

घर को उड़ाने के बाद नक्सलियों ने एक पोस्टर भी छोड़ा जिसमें चुनाव के बहिष्कार की बात कही गई है। मामले में पुलिस फिलहाल जांच कर रही है। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार अनुज पहले से नक्सलियों के निशाने पर रहे हैं। इस विस्फोट में घर पूरी तरह से तबाह हो गया औ स्थानीय लोग भी डरे हुए हैं। 


एएनआई के अनुसार गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया, 'करीब 20-30 हथियारबंद नक्सल पहुंचे थे और उन्होंने घर को उड़ा दिया। हालांकि, घर के अंदर कोई नहीं था और इसलिए किसी और नुकसान की खबर नहीं है।'

Web Title: lok sabha election 2019 Gaya BJP leader Anuj Kumar Singh residence blasted by Naxals