सुशील मोदी ने बिहारी बाबू पर कसा तंज, कहा-शत्रुघ्न सिन्हा तो छोड़ें पटना साहिब सीट पर डोनाल्ड ट्रंप भी भाजपा को नहीं हरा सकते

By एस पी सिन्हा | Published: March 31, 2019 11:54 PM2019-03-31T23:54:37+5:302019-03-31T23:54:37+5:30

भाजपा ने 2019 के चुनाव में पटना साहिब से सिन्हा का टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है.

LOK SABHA ELECTION 2019: even donald trump can't defeat bjp in patna sahib says sushil modi | सुशील मोदी ने बिहारी बाबू पर कसा तंज, कहा-शत्रुघ्न सिन्हा तो छोड़ें पटना साहिब सीट पर डोनाल्ड ट्रंप भी भाजपा को नहीं हरा सकते

सुशील मोदी ने बिहारी बाबू पर कसा तंज, कहा-शत्रुघ्न सिन्हा तो छोड़ें पटना साहिब सीट पर डोनाल्ड ट्रंप भी भाजपा को नहीं हरा सकते

Highlightsकांग्रेस ने पटना साहिब सीट से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में पटना साहिब सीट से ही शत्रुघ्न सिन्हा की बात चल रही है.सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को नसीहत दी है कि अभी भी समय है चुनाव के बारे में न सोंचे.

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पटना साहिब से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को कांग्रेस का स्टार प्रचारक बनाये जाने पर निशाना साधा है. मोदी ने कहा कि हमने तो पहले ही सलाह दी थी कि उम्र के इस पड़ाव में अपनी फजीहत मत कराइये.

पटना साहिब में जीत का दावा करते हुए सुशील मोदी ने कहा है कि शत्रुघ्न सिन्हा तो छोड़ें इस सीट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी भाजपा को नहीं हरा सकते है.

उन्होंने कहा कि पटना साहिब भाजपा का गढ है. मोदी ने कहा कि आप शत्रुघ्न सिन्हा को छोड़िए अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी यहां आ जाएं तो भी भाजपा को कोई हरा नहीं सकता है. उन्होंने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब में पोलिंग एजेंट तक भी नहीं मिलेगा.

बता दें कि बिहारी बाबू के नाम से मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने खुद जानकारी दी है कि वे 6 अप्रैल को कांग्रेस का हांथ थामने वाले हैं. माना जा रहा है कि वे पटना साहिब से पार्टी के उम्मीदवार होंगे. महागठबंधन में सहमति बनाने और उनके कांग्रेस में शामिल होने के लिए उन्होंने लालू यादव को धन्यवाद दिया है.

साथ ही उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'होप ऑफ नेशन' कहा है. वहीं, सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा को नसीहत दी है कि अभी भी समय है चुनाव के बारे में न सोंचे.

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 2019 के चुनाव में पटना साहिब से सिन्हा का टिकट काट दिया है और उनके स्थान पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा को पटना साहिब से टिकट मिलने की पूरी उम्मीद है.

हालांकि कांग्रेस ने पटना साहिब सीट से उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस में पटना साहिब सीट से ही शत्रुघ्न सिन्हा की बात चल रही है. बात बनने के बाद 6 अप्रैल को सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगे.

Web Title: LOK SABHA ELECTION 2019: even donald trump can't defeat bjp in patna sahib says sushil modi



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Bihar Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar. Know more about Patna-sahib Constituency of Loksabha Election 2019, Candidates list, Previous Winners, Live Updates, Election Results, Live Counting, polling booths on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/bihar/patna-sahib/