पीएम मोदी ने कहा- दुनिया को हमने प्रभावित किया, शानदार और सकारात्मक रहा चुनाव

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2019 06:10 PM2019-05-17T18:10:23+5:302019-05-17T18:10:23+5:30

lok sabha election 2019 Election was spectacular, confident of coming to power again: Modi at maiden press conference as PM. | पीएम मोदी ने कहा- दुनिया को हमने प्रभावित किया, शानदार और सकारात्मक रहा चुनाव

शाह ने भी भाजपा की जीत के प्रति भरोसा जताते हुये कहा, ‘‘भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा, (पार्टी) 300 सीट जीतेगी, राजग की सरकार बनेगी।’’

Highlightsपीएम मोदी ने सत्ता में वापसी का किया दावा, अमित शाह के साथ संवाददाताओं से हुए रूबरूमोदी ने संवादाताओं से कहा कि वह कोई सवाल नहीं लेंगे क्योंकि यह संवाददाता सम्मेलन शाह के लिए आयोजित किया गया है और भाजपा की व्यवस्था में अनुशासन का पालन किया जाता है। 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार बड़ी संख्या में एकत्र हुए संवाददाताओं से पहली बार यहां रूबरू हुये और दावा किया कि चुनाव के बाद भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनायेगी। मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछली बार 16 मई को चुनाव परिणाम आया था और 17 मई को एक दुर्घटना हुई थी।

17 मई को सट्टाखोरों को मोदी की हाजिरी का बड़ा नुकसान हुआ था। सट्टा लगाने वाले तब सब डूब गये थे, यानी ईमानदारी की शुरुआत 17 मई को हो गई थी।’’ मोदी ने चुनाव प्रचार अभियान से जुड़े अपने अनुभव के मुद्दे पर कहा, ‘‘चुनाव शानदार रहा, एक सकारात्मक भाव से चुनाव हुआ। पूर्ण बहुमत वाली सरकार पांच साल पूरे कर दोबारा जीतकर आये.. यह शायद देश में बहुत लंबे अर्से के बाद हो रहा है। ये अपने आप में बड़ी बात है।’’




 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं कि कुछ बातें हम गर्व के साथ दुनिया से कह सकते हैं। ये दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, ये लोकत्रंत की ताकत दुनिया के सामने ले जाना हम सबका दायित्व है। हमें विश्व को प्रभावित करना चाहिए कि हमारा लोकतंत्र कितनी विविधताओं से भरा है।’’

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल में चुनावी हिंसा के सवाल पर कहा, ‘‘बंगाल में भाजपा के 80 कार्यकर्ता मारे गए हैं। हम तो पूरे देश में चुनाव लड़ रहे हैं, कहीं और हिंसा क्यों नहीं होती है।’’ शाह ने कहा, ‘‘हमारे कारण हिंसा होती तो देश के हर हिस्से में होती।

मीडिया को ममता जी से पूछना चाहिए कि वहीं ऐसा क्यों होता है,’’ शाह ने भी भाजपा की जीत के प्रति भरोसा जताते हुये कहा, ‘‘भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा, (पार्टी) 300 सीट जीतेगी, राजग की सरकार बनेगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं गर्व के साथ कह रहा हूं कि देश की आजादी के बाद सबसे ज्यादा परिश्रमी और विस्तृत चुनाव अभियान हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।’’

वास्तव में यह संवाददाता सम्मेलन भाजपा अध्यक्ष शाह के लिए आयोजित किया गया था। इस दौरान शाह ने राजग सरकार के कामकाज की विस्तृत ब्यौरा पेश किया। मोदी ने संवादाताओं से कहा कि वह कोई सवाल नहीं लेंगे क्योंकि यह संवाददाता सम्मेलन शाह के लिए आयोजित किया गया है और भाजपा की व्यवस्था में अनुशासन का पालन किया जाता है। 

Web Title: lok sabha election 2019 Election was spectacular, confident of coming to power again: Modi at maiden press conference as PM.