लाइव न्यूज़ :

जोश भरी कांग्रेस में लोकसभा चुनाव के लिए मंथन हुआ शुरू, जिताऊ उम्मीदवार को मिलेगी प्राथमिकता

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: January 17, 2019 08:20 IST

कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक गुप्ता के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में आये मध्यप्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर को उज्जैन अलोट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने के इच्छुक करीब 55 कांग्रेसियों ने अपने बॉयोडाटा दिये हैं।

Open in App

विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत और प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद जोश से भरी कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव पर मंथन शुरू कर दिया है। उम्मीद्वार चयन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। कांग्रेस ने होम वर्क शुरू कर दिया है। बुधवार को इसी कड़ी में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मध्यप्रदेश के प्रभारी संजय कपूर उज्जैन पहुंचे और क्षीरसागर स्थित कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली।

कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक गुप्ता के मुताबिक लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में आये मध्यप्रदेश के सहप्रभारी संजय कपूर को उज्जैन अलोट संसदीय क्षेत्र से चुनाव लडने के इच्छुक करीब 55 कांग्रेसियों ने अपने बॉयोडाटा दिये हैं।   

कपूर से चर्चा करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद सत्यनारायण पवार विधायक रामलाल मालवीय विधायक महेश परमार सहित रमेश भारती, ओ पी लोट ,जितेंद्र गोयल ,नरेंद्र कछुआ है गब्बर कुवाल,,दीपक मेहरे, सुरेंद्र मरमट, जितेंद्र परमार, वंदना मिमरोट ,अंजू जटवा आदि प्रमुख थे

बैठक के  दौरान कपुर ने न केवल विधानसभा चुनाव की ही तरह लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार की जीत के लिए मेहनत करने और केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनवाने का आह्वान किया। कांग्रेसियों ने इस बात की शिकायत की कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आये दिन मंत्रियों का उज्जैन दौरा हो रहा है पर न तो कोई कांग्रेस कार्यालय आता है और न ही कार्यकर्ताओं को ये सूचना दी जाती है कि फलां मंत्री या नेता उज्जैन आ रहा है। 

लिहाजा इस चूक में सुधार किया जाये। जिस पर संजय कपूर ने इस व्यवस्था में सुधार की बात कही। बाद में मध्यप्रदेश प्रभारी और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संजय कपूर ने कांग्रेस अध्यक्ष के कक्ष में बैठकर कांग्रेसियों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान लोकसभा चुनाव लड़ने के उम्मीदवारों ने प्रभारी संजय कपूर को अपना अपना बॉयोडाटा दिया। 

बॉयोडाटा देने वालों का प्रभारी सँजय कपूर ने संक्षिप्त इंटरव्यू भी लिया और ये जाना कि वे किस समाज से हैं और उन्हें लोकसभा का टिकट क्यों दिया जाए। बाद में उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की और कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन के लिए होमवर्क शुरू कर दिया गया है।

 उनके मुताबिक, अभी इच्छुक उम्मीदवारों से बॉयोडाटा लिया जा रहा है। कांग्रेस की कोशिश रहेगी जिताऊ उम्मीदवार को टिकट दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा विधायक जिताऊ होगें तो उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा। कोशिश रहेगी कि लोकसभा उम्मीदवार स्थानीय हो। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी और बेहतर प्रदर्शन करेगी।

टॅग्स :लोकसभा चुनावकांग्रेसमध्य प्रदेश
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत