बदले-बदले शत्रुघ्न सिन्हा, ट्वीट कर कहा, आदरणीय मोदी, मास्टर शाह और मित्र प्रसाद को बधाई

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 25, 2019 04:41 PM2019-05-25T16:41:29+5:302019-05-25T16:41:29+5:30

लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर अपने बधाई संदेश में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा," आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मास्टर रणनीतिकार अमित शाह और विशेष रूप से हमारे पारिवारिक मित्र रविशंकर प्रसाद को भारी जीत की बधाई. यह उस पार्टी में जश्न का वक्त है, जो हाल तक मेरी भी थी। मैं सभी को तहे दिल से सलाम करता हूं।" 

lok sabha election 2019 Congratulations Hon'ble PM @narendramodi, on your great win! | बदले-बदले शत्रुघ्न सिन्हा, ट्वीट कर कहा, आदरणीय मोदी, मास्टर शाह और मित्र प्रसाद को बधाई

उन्होंने अब दोनों नेताओं की तारीफ करते हुए जीत को 'ग्रेट' बताते हुए बधाई दी है। 

Highlightsबीजेपी से बगावत के बाद कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा इस बार अपनी पटना साहिब सीट से चुनाव मैदान में थे।लखनऊ से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली उनकी पत्नी पूनम सिन्हा को भी राजनाथ सिंह के हाथों हार झेलनी पड़ी है।

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही नेता सहित अभिनेता के सुर बदल गए। कल तक एक-दूसरे की आलोचना करने वाले अब तारीफ की पुल बांध रह रहे हैं।

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत बे बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के प्रखर आलोचक और कांग्रेस नेता शुत्रुघ्न सिन्हा अचानक उनके सुर बदल गए। वह अब मोदी-शाह की गुणगान कर रहे हैं। उन्होंने अब दोनों नेताओं की तारीफ करते हुए जीत को 'ग्रेट' बताते हुए बधाई दी है। 

वहीं अपने खिलाफ पटना साहिब सीट से जीते बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद को उन्होंने पारिवारिक मित्र बताया है। बीजेपी को दो लोगों की पार्टी कहकर हमेशा तीखा हमला बोलने वाले शत्रुघ्न सिन्हा ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बेहतरीन रणनीतिकार करार देते हुए तारीफ की है।

लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर अपने बधाई संदेश में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा," आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मास्टर रणनीतिकार अमित शाह और विशेष रूप से हमारे पारिवारिक मित्र रविशंकर प्रसाद को भारी जीत की बधाई. यह उस पार्टी में जश्न का वक्त है, जो हाल तक मेरी भी थी। मैं सभी को तहे दिल से सलाम करता हूं।" 




बीजेपी से बगावत के बाद कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा इस बार अपनी पटना साहिब सीट से चुनाव मैदान में थे, मगर उन्हें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से हार का सामना करना पड़ा। 

वहीं लखनऊ से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने वाली उनकी पत्नी पूनम सिन्हा को भी राजनाथ सिंह के हाथों हार झेलनी पड़ी है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से चुनाव में खेल होने की बात कही थी। कहा था कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर खेल हुआ है, लेकिन इन सब बातों के लिए यह सही वक्त नहीं है।

Web Title: lok sabha election 2019 Congratulations Hon'ble PM @narendramodi, on your great win!