लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, झाँसी से उमा भारती की जगह अनुराग शर्मा होंगे प्रत्याशी

By विकास कुमार | Published: April 6, 2019 04:04 PM2019-04-06T16:04:19+5:302019-04-06T16:40:16+5:30

गुरुग्राम से एक बार फिर राव इन्द्रजीत सिंह को मौका दिया गया है. वहीं राजस्थान के राजमसंद से दिया कुमारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

Lok Sabha election 2019: Bjp releases 18 candidates list, from Jhansi anurag sharma will fight | लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, झाँसी से उमा भारती की जगह अनुराग शर्मा होंगे प्रत्याशी

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट, झाँसी से उमा भारती की जगह अनुराग शर्मा होंगे प्रत्याशी

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के पहले चरण के 5 दिन पहले अपने 18 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें हरियाणा से 8, राजस्थान से 4 और उत्तर प्रदेश के 2 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है. उमा भारती ने पहले ही लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था. 

झाँसी सीट से इस बार अनुराग शर्मा को टिकट दिया गया है. पं. अनुराग शर्मा झांसी के चर्चित व्यवसाई और बैधनाथ ग्रुप के मालिक हैं. उनकी छवि हिंदूवादी नेता की रही है.

वहीं मध्यप्रदेश में छिंदवाड़ा सीट से सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के खिलाफ़ नत्थन शाह को टिकट दिया गया है. 



 

गुरुग्राम से एक बार फिर राव इन्द्रजीत सिंह को मौका दिया गया है. वहीं राजस्थान के राजमसंद से दिया कुमारी को प्रत्याशी घोषित किया गया है.

बाड़मेर से कांग्रेस प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह के ख़िलाफ़ कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा गया है. 2014 में इस सीट पर बीजेपी ने जसवंत सिंह को प्रत्याशी नहीं चुना था जिसके कारण मानवेन्द्र सिंह कांग्रेस में शामिल हो गए.

लोकसभा के लिये सात चरणों में 11 अप्रैल से चुनाव होने जा रहे हैं और यह 19 मई तक चलेगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.

 

Web Title: Lok Sabha election 2019: Bjp releases 18 candidates list, from Jhansi anurag sharma will fight