भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को होगी, पीएम नरेन्द्र मोदी संबोधित कर सकते हैं

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 23, 2019 12:46 PM2019-05-23T12:46:51+5:302019-05-23T12:46:51+5:30

पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कुछ केंद्रीय मंत्री सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हैं। संसदीय बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किये जाने की संभावना है जिसमें मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने के साथ मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की जायेगी।

lok sabha election 2019 bjp narendra modi | भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार को होगी, पीएम नरेन्द्र मोदी संबोधित कर सकते हैं

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की फिर से बड़ी जीत की संभावना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने सभी का अभिवादन किया।

Highlights पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर निकले बीजेपी नेता अनिल जैन ने कहा कि हमने हर राज्य में मेहनत की।हरियाणा में हम सारी सीटों पर जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष ने जो हंगामा किया अब वो लोग भागेंगे। हम पश्चिम बंगाल में 17 सीटों पर आ रहे हैं। 

लोकसभा चुनाव में भाजपा के बड़ी जीत की ओर बढ़ने की संभावना के बीच भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक शुक्रवार शाम पार्टी मुख्यालय में होने की उम्मीद है, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित कर सकते हैं।

पार्टी के सर्वोच्च निर्णय लेने वाले निकाय भाजपा संसदीय बोर्ड के सदस्यों में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कुछ केंद्रीय मंत्री सहित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल हैं। संसदीय बोर्ड की बैठक में एक प्रस्ताव पारित किये जाने की संभावना है जिसमें मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट करने के साथ मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की जायेगी।

प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित कर सकते हैं। 

हमने हर राज्य में मेहनत कीः अनिल जैन

दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से मिलकर निकले बीजेपी नेता अनिल जैन ने कहा कि हमने हर राज्य में मेहनत की। हरियाणा में हम सारी सीटों पर जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम के मुद्दे पर विपक्ष ने जो हंगामा किया अब वो लोग भागेंगे। हम पश्चिम बंगाल में 17 सीटों पर आ रहे हैं। 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने जिस तरह हम पर कीचड़ फेंका था उसी कीचड़ में कमल खिल कर आया है। मोदी के साथ जनता खड़ी रही। हम विपक्ष की तरह 50 प्रतिशत की राजनीति नहीं करते हैं बल्कि हम 51 प्रतिशत की राजनीति करते हैं।

मोदी की मां का अभिवादन

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की फिर से बड़ी जीत की संभावना के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी ने सभी का अभिवादन किया।

Web Title: lok sabha election 2019 bjp narendra modi