आजाद के बयान पर भड़के राजद नेता तिवारी, कहा- कांग्रेस राहुल गांधी की जगह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दें
By एस पी सिन्हा | Updated: May 16, 2019 18:23 IST2019-05-16T18:23:47+5:302019-05-16T18:23:47+5:30
बिहार दौरे पर आए गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि अगर भाजपा को केंद्र में बहुमत नहीं लाती है तो नीतीश कुमार गैर भाजपा सरकार बनवाने में हमारी मदद करेंगे, जिसको लेकर शिवानंद तिवारी गुलाम नबी आजाद पर भड़क गए हैं।

शिवानंद तिवारी ने गुलाम नबी पर भड़कते हुए कहा कि वह अगर सचमुच में नीतीश कुमार के हितैषी हैं तो पहले वह राहुल गांधी को अलग रखकर नीतीश कुमार को आगे रखें।
बिहार में कांग्रेस की सहयोगी दल राजद ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के बयान पर भड़कते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
गुलाम नबी आजाद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यकत करते हुए उन्होंने कहा कि एक ही शर्त पर नीतीश कुमार गुलाम नबी आजाद के साथ जा सकते हैं, जब कांग्रेस राहुल गांधी की जगह नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दें।
शिवानंद तिवारी ने गुलाम नबी पर भड़कते हुए कहा कि वह अगर सचमुच में नीतीश कुमार के हितैषी हैं तो पहले वह राहुल गांधी को अलग रखकर नीतीश कुमार को आगे रखें। बिहार में राजद का जदयू से क्या रिश्ता है यह तो उनको पता होनी चाहिए, क्योंकि वे सीनियर नेता हैं और हमारा संबंध उनसे काफी अच्छा है, लेकिन उनके इस तरह के बयान से पार्टी कोई वास्ता नहीं रखती।
अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए शिवानंद तिवारी ने कहा कि लालू प्रसाद यादव की किताब के आधार पर नीतीश फिर से राजद के साथ आना चाहते थे क्योंकि उन्हें प्रधानमंत्री बनना था। नीतीश समझते थे कि राजद यूपीए के साथ गठबंधन करती, जिसमें उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बना देती।
अब गुलाम नबी आजाद के बयान के बाद लग रहा है कि कांग्रेस नीतीश को इसके लिए सर्टीफिकेट थमा रही है। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि पार्टी निर्णय ले, वो राहुल को आगे रखेगी या नीतीश कुमार को।
शिवानंद तिवारी ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि कहा कि एक तरफ तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव थर्ड फेडरल फ्रंट बनाना चाह रहे थे तो नीतीश कुमार फोर्थ फ्रंट बनाना चाह रहे हैं। इसलिए नीतीश कुमार का कांग्रेस के साथ जाने का बयान देना हीं गलत है।
यहां बता दें कि बिहार दौरे पर आए गुलाम नबी आजाद ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि अगर भाजपा को केंद्र में बहुमत नहीं लाती है तो नीतीश कुमार गैर भाजपा सरकार बनवाने में हमारी मदद करेंगे, जिसको लेकर शिवानंद तिवारी गुलाम नबी आजाद पर भड़क गए हैं।