लाइव न्यूज़ :

लोकसभा चुनावः BJP अपना घोषणा पत्र ऐसे करेगी तैयार, PM मोदी के लिए जनमत जुटाने की बनाई रणनीति   

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 4, 2019 17:00 IST

 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' अभियान की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में पार्टी को घोषणापत्र तैयार करने में मदद करने के लिए देशभर से 10 करोड़ लोगों के सुझाव मांगे जाएंगे। 

Open in App

लोकसभा चुनाव 2019 के लिये भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपना घोषणा पत्र आमजन के बीच जाकर तैयार करने जा रही है। इसके लिए उसने रविवार को 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' अभियान की शुरुआत की है। कहा जा रहा है कि इस अभियान के जरिए पार्टी यह कदम इसलिए भी उठा रही है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में जनमत तैयार किया जा सके। 

 'भारत के मन की बात, मोदी के साथ' अभियान की शुरुआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने की। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान में पार्टी को घोषणापत्र तैयार करने में मदद करने के लिए देशभर से 10 करोड़ लोगों के सुझाव मांगे जाएंगे। 

घोषणा पत्र के लिये सुझाव प्राप्त करने के लिए 4000 विधानसभा क्षेत्रों में 7500 मतपेटियां रखी जा रही हैं, जिसमें लोग अपना सुझाव दे सकते हैं। इसके साथ ही पार्टी घर घर सम्पर्क को भी आगे बढ़ा रही है, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र युक्त पत्र भी पहुंचाए जाएंगे। सुझावों के संकलन के लिये राज्य स्तर पर 20-20 लोगों की टीम बनाई गई है और राष्ट्रीय स्तर पर सुझाव को अंतिम रूप से देने के लिये 30 लोगों की टीम है। 

बीजेपी ने इसके लिए एक वेबसाइट भी तैयार की है। वहीं, व्हाट्सएप, ई मेल, मिस्डकॉल के जरिये भी विचार प्राप्त किये जायेंगे। इसके अलावा देश भर में अलग-अलग क्षेत्रों में 300 रथ तैयार किये हैं, जिसके माध्यम से सुझाव एकत्र किये जाएंगे। इन रथों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिक्चरों से सजाया गया है, जिनके लिए टैग लगाइन दी गई है 'काम करे जो, उम्मीद उसी से हो'। 

इस दौरान अमित शाह ने कहा है कि इस अभियान का उद्देश्य घोषणापत्र तैयार करने की प्रक्रिया का लोकतंत्रीकरण करना है और इस अनूठे प्रयोग से लोकतंत्र मजबूत होगा। चुनाव अप्रैल-मई में होने की संभावना है। घोषणा पत्र तैयार करने वाली समिति की अध्यक्षता गृह मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह कर रहे हैं । 

संकल्प पत्र को 12 श्रेणियों में बांटा गया है और पार्टी ने इसके लिये अलग- अलग संयोजक नियुक्त किये हैं। कृषि संबंधी विषय के संयोजक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, युवा मामलों के विषय के संयोजक राजीव चंद्रशेखर, महिला सशक्तिकरण की संयोजक स्मृति ईरानी, समावेशीकरण, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, घुमंतू समुदाय, बंधुआ मजदूर जैसे विषय के संयोजक थावर चंद्र गहलोत होंगे। 

इसके अलावा सुशासन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आईटी जैसे विषयों के संयोजक डॉ. हर्षवर्द्धन और अर्थव्यवस्था, उद्योग एवं पर्यटन विषय का संयोजक अरूण जेटली को बनाया गया है।(समाचार ऐजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

टॅग्स :लोकसभा चुनावभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)नरेंद्र मोदीअमित शाहराजनाथ सिंह
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत