आप-कांग्रेस में फंसा सीट फॉर्मूले पर पेंच, बुधवार की बैठक से निकलेगा रास्ता, शरद पवार भी होंगे मौजूद

By भाषा | Published: April 16, 2019 08:20 AM2019-04-16T08:20:43+5:302019-04-16T08:20:43+5:30

प्रस्तावित बैठक में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद रहेंगे। गठबंधन के मुद्दे पर पवार की मध्यस्थता में कांग्रेस और आप नेताओं की यह दूसरी औपचारिक बैठक है।

lok sabha election 2019 aap congress alliance fresh round talks on wednesday | आप-कांग्रेस में फंसा सीट फॉर्मूले पर पेंच, बुधवार की बैठक से निकलेगा रास्ता, शरद पवार भी होंगे मौजूद

राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर आप और कांग्रेस के बीच औपचारिक बातचीत बुधवार को फिर से शुरू होगी। गठबंधन के फार्मूले को लेकर हालांकि दोनों दलों में अभी भी मतभेद कायम हैं। उल्लेखनीय है कि दिल्ली की सात सीटों पर 12 मई को मतदान होगा। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस नेता अहमद पटेल और आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की अगुवाई में दोनों दलों के नेताओं की बैठक तय की गई है। 

प्रस्तावित बैठक में एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार भी मौजूद रहेंगे। गठबंधन के मुद्दे पर पवार की मध्यस्थता में कांग्रेस और आप नेताओं की यह दूसरी औपचारिक बैठक है। आप के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बुधवार को होने वाली बैठक में पार्टी की ओर से हरियाणा और दिल्ली की सीटों पर गठबंधन की संभावनाओं पर विचार होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि हरियाणा के लिए कांग्रेस के तैयार नहीं होने पर आप दिल्ली की सात में से दो सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने पर बात करेगी। 

कांग्रेस के दिल्ली के प्रभारी पी. सी. चाको ने गत शुक्रवार को कहा था कि आप के साथ गठबंधन को लेकर अगर बातचीत होती है तो इसके दायरे में सिर्फ दिल्ली की सात सीटें होंगी। 

कौन सा यू-टर्न? 

केजरीवाल राहुल गांधी के आरोप के बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर कहा कि कौन सा यू-टर्न? अभी तो बातचीत चल रही थी। आपका ट्वीट दिखाता है कि गठबंधन आपकी इच्छा नहीं, मात्र दिखावा है. मुझे दु:ख है आप बयानबाजी कर रहे हैं। आज देश को मोदी-शाह के खतरे से बचाना जरूरी है। दुर्भाग्य है कि आप यूपी और अन्य राज्यों में भी मोदी विरोधी वोट बांटकर मोदी जी की मदद कर रहे हैं।

Web Title: lok sabha election 2019 aap congress alliance fresh round talks on wednesday