लोकसभा चुनाव 2019: मुजफ्फरनगर में रोड शो के दौरान BJP-RLD समर्थकों के बीच झड़प
By भाषा | Published: April 8, 2019 02:10 AM2019-04-08T02:10:44+5:302019-04-08T02:10:44+5:30

लोकसभा चुनाव 2019: मुजफ्फरनगर में रोड शो के दौरान BJP-RLD समर्थकों के बीच झड़प
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर जिले में रविवार को भारतीय जनता पार्टी तथा राष्ट्रीय लोकदल के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रालोद के समर्थकों का रोड शो नोना खेड़ी गांव पहुंचा तो भाजपा समर्थकों के साथ उनकी झड़प हुई। इस दौरान कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। उन्होंने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। दोनों दलों के समर्थकों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। गौरतलब है कि इस सीट से रालोद प्रमुख अजित सिंह, भाजपा के संजीव बालयान तथा आठ अन्य चुनाव मैदान में हैं।
चुनाव के दौरान नेता अनाप-सनाप बोलकर सुर्खियां बटोरते हैं। इसी बीच राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के अध्यक्ष अजीत सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्सनल लाइफ यानि के ऊपर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरएलडी प्रमुख बुधवार (तीन अप्रैल) को उत्तर प्रदेश के बड़ौत जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने अपने बेटे और गठबंधन के प्रतियाशी जयंत चौधरी के समर्थन में सभा को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने कहा, 'कई बार झूठ हम लोग बोल-बालकर झगड़े का समझौता करा देते हैं, भइया ये (नरेंद्र मोदी) झूठ नहीं बोलता, इसने आजतक सच नहीं बोला है। बच्चो को कहते हैं सच बोला करो, इसके (नरेंद्र मोदी) मां-बाप ने नहीं सिखाया। ये महिलाओं का बड़ा पक्षधर है, तीन तलाक-तीन तलाक और अपनी पत्नी को एक बार भी तलाक नहीं बोला और छोड़ दिया।'