दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने भोपाल जायेंगे कन्हैया कुमार, 8 और 9 मई को होगा दौरा

By विकास कुमार | Published: April 28, 2019 04:51 PM2019-04-28T16:51:12+5:302019-04-28T16:52:04+5:30

दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि कन्हैया कुमार उनके पक्ष में 8 और 9 मई को चुनाव प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं.

LOK SABHA ELCTION : Kanhaiya kumar will go in election promotion for digvijay singh in bhopal against pragya thakur | दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने भोपाल जायेंगे कन्हैया कुमार, 8 और 9 मई को होगा दौरा

image source- jagran

Highlightsबेगूसराय सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. तनवीर हसन और गिरिराज सिंह के बीच में कन्हैया कुमार ने मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है.भोपाल से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है.

भोपाल से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के पक्ष में बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पार्टी के अन्दर भी इस बात को उठाया था कि आरजेडी ने बेगूसराय सीट सीपीआई को नहीं देकर बहुत बड़ी गलती की है. 

दिग्विजय सिंह ने ये भी कहा कि उन्हें ख़ुशी है कि कन्हैया कुमार उनके पक्ष में 8 और 9 मई को चुनाव प्रचार करने भोपाल आ रहे हैं. 

भोपाल से बीजेपी ने साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को मैदान में उतारा है. भोपाल सीट पर लड़ाई दिलचस्प होने वाली है क्योंकि एक तरफ बीजेपी और संघ ने भोपाल में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तो वहीं दिग्विजय ने भी सारे राजनीतिक पत्ते खोल दिए हैं. 

बेगूसराय सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय है. तनवीर हसन और गिरिराज सिंह के बीच में कन्हैया कुमार ने मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई है. इस सीट पर कल मतदान होना है. 



 

तनवीर हसन को आरजेडी ने टिकट दिया है जबकि ऐसा कहा जा रहा था कि महागठबंधन कन्हैया कुमार को अपना उम्मदीवार बना सकता है लेकिन तेजस्वी यादव के विरोध के कारण कन्हैया कुमार को टिकट नहीं मिला. बेगूसराय सीट पर सभी वाम दलों ने कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी को समर्थन किया है. 


 

Web Title: LOK SABHA ELCTION : Kanhaiya kumar will go in election promotion for digvijay singh in bhopal against pragya thakur