लोकसभा चुनावः BJP यहां से लगाएगी जीत का चौका? कांग्रेस खोई जमीन तलाशने में जुटी  

By रामदीप मिश्रा | Published: February 7, 2019 04:43 PM2019-02-07T16:43:01+5:302019-02-07T17:36:08+5:30

चुनाव आयोग के मुताबिक, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख, 91 हजार, 425 थी, जिसमें से 9 लाख, 28 हाजर, 640 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और 58.35 फीसदी वोटिंग हुई थी।

Lok Sabha Chunav 2019: Bikaner Parliament seat Arjun Ram Meghwal Congress Bjp fight | लोकसभा चुनावः BJP यहां से लगाएगी जीत का चौका? कांग्रेस खोई जमीन तलाशने में जुटी  

लोकसभा चुनावः BJP यहां से लगाएगी जीत का चौका? कांग्रेस खोई जमीन तलाशने में जुटी  

Highlightsबीकानेर लोकसभा सीट इस समय बीजेपी के पास है और यहां से अर्जुन राम मेघवाल सांसद हैं।बीकानेर राजस्थान राज्य का एक शहर है। कहा जाता है कि बीकानेर का पुराना नाम जांगल देश था। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख, 91 हजार, 425 थी।

देश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच लोकसभा चुनाव-2019 को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है और राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में दिखाई देने लगी हैं। अगर राजस्थान की बात करें तो यहां दो दिग्गज पार्टियां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और कांग्रेस हैं। इन्हीं पार्टियों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। आज हम सूबे की ऐसी लोकसभा सीट की बात करने जा रहे हैं जिस पर बीजेपी विजयी चौका लगाने के लिए पुरजोर कोशिश करेगी। वहीं, कांग्रेस वापसी करने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी।

बीकानेर लोकसभा सीट

हम बात बीकानेर लोकसभा सीट की कर रहे हैं, जोकि इस समय बीजेपी के पास है और यहां से अर्जुन राम मेघवाल सांसद हैं। वह इस समय नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री हैं। बीकानेर राजस्थान राज्य का एक शहर है। कहा जाता है कि बीकानेर का पुराना नाम जांगल देश था। इसके उत्तर में कुरु और मद्र देश थे इसलिए महाभारत में जांगल नाम कहीं अकेला और कहीं कुरु और मद्र देशों के साथ जुड़ा हुआ मिलता है। वर्तमान बीकानेर जिला राजस्थान के उत्तर-पश्चिमी भाग में स्थित है। यहां कम बारिश होती है। इसके अभाव में नहरे कृषि सिंचाई का मुख्य स्रोत हैं। 

2004 से बीजेपी के कब्जे में सीट

बीकानेर लोकसभा सीट पर इस बार एक दिलचस्प लड़ाई देखने को मिल सकती है क्योंकि बीजेपी 2004 से लेकर अबतक यहां कब्जा जमाए हुए है। उसने लगातार तीन बार यहां से चुनाव जीता है और इस बार भी उसकी कोशिश रहेगी कि वह जीत का चौका लगाए। वहीं, केंद्रीय मंत्री एवं बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल की कोशिश रहेगी कि जीत की हैट्रिक लगाएं। वह पिछले दो चुनावों से यहां से जीतते आ रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी इस बार भी उन्हीं को चुनावी मैदान में उतारेगी। 

महाराजा करणी सिंह रहे चार बार सांसद 

बीकानेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस अपनी खोई जमीन को वापस पाने की जुगत में लगी हुई है। उसने आखिरी बार 1999 में चुनाव जीता था। वहीं, बीजेपी ने पहली बार 1996 में जीत हासिल की थी। इस सीट पर अभी तक 16 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं। जिसमें छह बार कांग्रेस, चार बार बीजेपी, एक बार भारतीय लोकदल, एक बार सीपीएम और चार बार निर्दलीय उम्मीदवारों का कब्जा रहा है। यह निर्दलीय उम्मीदवार कोई और नहीं बल्कि महाराजा करणी सिंह थे। 1957 से 1971 तक इस सीट पर उन्ही का कब्जा रहा।

पिछले चुनाव के आंकड़े

चुनाव आयोग के मुताबिक, साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीकानेर सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख, 91 हजार, 425 थी, जिसमें से 9 लाख, 28 हाजर, 640 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था और 58.35 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीजेपी उम्मीदवार अर्जुन राम मेघवाल के खाते में 5 लाख, 84 हजार, 932 वोट गए थे। वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार शंकर पन्नू को 2 लाख, 76 हजार, 853 वोट मिले थे। कुल मिलाकर बीजेपी ने कांग्रेस को 3 लाख, 8 हजार, 79 वोटों के अंतराल से हराया था।

English summary :
Lok Sabha Chunav 2019: Lok Sabha elections are due in this year mid and all political parties have started their preparation to win the Lok Sabha chunav 2019. Amit Shah lead BJP, which is ruling in the center under the leadership of Narendra Modi, and Rahul Gandhi lead Congress party are one of the major party in this general election. Here is the Bikaner Parliament seat Lok Sabha Election equation and BJP - Congress probability from this Lok Sabha seat.


Web Title: Lok Sabha Chunav 2019: Bikaner Parliament seat Arjun Ram Meghwal Congress Bjp fight