लॉकहीड मार्टिन ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया, पाक अधिकारी ने F-16 विमान को लेकर किया था फर्जी दावा

By विकास कुमार | Published: March 2, 2019 02:15 PM2019-03-02T14:15:39+5:302019-03-02T14:57:18+5:30

लॉकहीड मार्टिन इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पाकिस्तान का ये दावा गलत है. पाकिस्तानी अधिकारी के मुताबिक भारत के F-16 विमान को मार गिराने वाले दावे के कारण अमेरिकी कंपनी मुकदमा करने वाली है. 

LOCKHEED MARTIN denies pakistan lies against india | लॉकहीड मार्टिन ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया, पाक अधिकारी ने F-16 विमान को लेकर किया था फर्जी दावा

लॉकहीड मार्टिन ने पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब किया, पाक अधिकारी ने F-16 विमान को लेकर किया था फर्जी दावा

Highlightsपाकिस्तानी अधिकारी के मुताबिक भारत के F-16 विमान को मार गिराने वाले दावे के कारण अमेरिकी कंपनी मुकदमा दायर करने वाली है. पाकिस्तान की वायु सेना को अमेरिका से यह विमान 1980 के दशक में मिली थी. अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ F-16 विमान के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी है.

F-16 विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने पाकिस्तान के झूठ को बेकनाब कर दिया है. पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्रालय के निदेशक ने दावा किया था कि अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन भारत के खिलाफ मुकदमा दायर करेगी. लेकिन इस मामले में खुद लॉकहीड मार्टिन इंडिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पाकिस्तान का ये दावा गलत है. पाकिस्तानी अधिकारी के मुताबिक भारत के F-16 विमान को मार गिराने वाले दावे के कारण अमेरिकी कंपनी मुकदमा करने वाली है. 

 

 



 

पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के अगले दिन पाकिस्तान ने भारत के मिलिट्री ठिकानों पर अमेरिकी विमान F-16 विमान से हमले की कोशिश की थी जिसे भारतीय वायु सेना के मिग-21 विमानों ने मार गिराया था. F-16 विमान का मलबा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा था. बाद में मीडिया में विमान के मलबों की तस्वीरें भी सामने आई थी और भारत के तीनों सेनाओं के प्रेस कांफ्रेंस में भी विमान को मार गिराने का सबूत दिखाया गया था. 

पकिस्तान इस बात को मानने के लिए अभी तक तैयार नहीं हुआ है कि उसके विमान को भारतीय वायु सेना ने मार गिराया है. पाकिस्तान की वायु सेना को अमेरिका से यह विमान 1980 के दशक में मिली थी. अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत के खिलाफ F-16 विमान के इस्तेमाल के खिलाफ चेतावनी दी है. दरअसल अमेरिका ने यह विमान पाकिस्तान को आतंकवादियों के खिलाफ कारवाई करने के लिए दिया था लेकिन आज पाकिस्तान इसी विमान के दम पर अपने आतंकवादियों को संरक्षित करना चाहता है. 

English summary :
Lockheed Martin, an American manufacturer of the F-16 aircraft, has bruised Pakistan's lies. The director of the Information and Broadcasting Ministry of Pakistan claimed that American company Lockheed Martin will file a lawsuit against India.


Web Title: LOCKHEED MARTIN denies pakistan lies against india

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे