ब्रिटेन में लॉकडाउन में ढील दी गई, बाहर निकलकर खेलकूद का आनंद ले रहे लोग

By भाषा | Published: March 29, 2021 04:57 PM2021-03-29T16:57:49+5:302021-03-29T16:57:49+5:30

Lockdown relaxed in the UK, people enjoying the sport outside | ब्रिटेन में लॉकडाउन में ढील दी गई, बाहर निकलकर खेलकूद का आनंद ले रहे लोग

ब्रिटेन में लॉकडाउन में ढील दी गई, बाहर निकलकर खेलकूद का आनंद ले रहे लोग

लंदन, 29 मार्च (एपी) इंग्लैंड में साल की शुरुआत में लगाए गए सख्त लॉकडाउन में आज से दी जा रही ढील के तहत अब लोग घरों से बाहर निकल सकते हैं, अपने परिवार और दोस्तों से मिल सकते हैं, पार्क में जा सकते हैं, खेल-कूद सकते हैं।

नए नियमों के तहत बाहर खेले जाने वाले खेलकूद के प्रतिष्ठान दोबारा खोले जा सकते हैं और एक साथ अधिकतम छह लोग या दो परिवार पार्कों या उद्यान में एकत्र हो सकते हैं।

पिछले तीन महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

महीनों तक घर में बंद रहने के बाद बहुत से लोग बाहर निकलने लगे हैं और बच्चे भी खेलकूद का आनंद ले रहे हैं।

ब्रिटेन के अन्य हिस्सों- स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड में भी ऐसे ही कदम उठाए जा रहे हैं। ब्रिटेन में महामारी से 1,26,000 लोगों की मौत हो चुकी है जो यूरोप में सबसे ज्यादा है।

रविवार को ब्रिटेन में संक्रमण के 3,872 नए मामले सामने आए जो पिछले छह महीने में संक्रमण के प्रतिदिन सामने आने वाली सबसे कम संख्या है।

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने जनता से सावधानी बरतने का आग्रह किया है।

उन्होंने कहा, “आज दी गई ढील के साथ ही सभी को नियमों का पालन करना चाहिए। हाथ धोना, चेहरा ढकना, दूरी बनाए रखना न भूलें।”

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार ब्रिटेन में तीन करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown relaxed in the UK, people enjoying the sport outside

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे