लॉकडाउन: 'शराब की दुकानों को खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया'

By भाषा | Published: May 2, 2020 04:36 PM2020-05-02T16:36:02+5:302020-05-02T16:36:02+5:30

गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि शराब बिक्री की छूट ग्रीन, ऑरेंज और रेड तीनों ही जोन में मिलेगी। हालांकि कंटनमेंट जोन में शराब की बिक्री पर रोक जारी रहेगी।

Lockdown: 'No decision yet taken on opening liquor shops says ker minster | लॉकडाउन: 'शराब की दुकानों को खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया'

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को दो हफ्ते और बढ़ाकर 17 मई 2020 कर दिया है।ओरेंज एवं ग्रीन जोन की बाजारों में दुकानों को खुलने की इजाजत होगी, हालांकि मॉल्स बंद रहेंगे।

केरल सरकार ने शराब की सरकारी दुकानों व बार को चालू करने या शराब की ऑनलान बिक्री बहाल करने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है जिन्हें कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के चलते बंद कर दिया गया था। राज्य के आबकारी मंत्री टी पी रामकृष्णन ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को विस्तृत दिशानिर्देश जारी कर बताया था कि रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन में किन-किन गतिविधियों को मंजूरी दी गयी है और किन-किन क्रियाकलापों पर पाबंदी लगायी गयी है । 

केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, पान, गुटखा, तंबाकू आदि खाने की इजाजत नहीं होगी। हालांकि, न्यूनतम छह फुट की दूरी ग्राहकों के बीच सुनिश्चित करने के बाद शराब, पान, तंबाकू की बिक्री करने की इजाजत होगी और दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग नहीं होंगे।

रेड जोन जिले में घोषित कंटेनमेंट इलाकों में शराब की बिक्री पर रोक जारी रहेगी। केंद्र सरकार के आदेश के मुताबिक रेड जोन घोषित जिले के कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाके में छूट को लेकर राज्य सरकारें निर्णय ले सकती हैं।

रामकृष्णन ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी दुकानों को खोलने से पहले उनकी साफ सफाई और संक्रमणरहित करने और इस बात का प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं कि वहां आने वाले एक दूसरे से दूरी बनाकर रख सके और अन्य स्वास्थ्य एहतियात बरत सके। उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन हमने चार मई के बाद शराब की दुकानों को फिर से खुलने देने के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। फिलहाल यह निर्णय लेने की कोई अत्यावश्यकता नहीं है। हम केंद्र के दिशानिर्देशों का मूल्यांकन करेंगे और उसके अनुरूप निर्णय लेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यदि हमें कहीं कड़ी पाबंदियां लगाने की जरूरत पड़ी तो हम वैसा भी करेंगे।’’ 

Web Title: Lockdown: 'No decision yet taken on opening liquor shops says ker minster

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे