ठळक मुद्देकोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने से कथित तौर पर परेशान 38 वर्षीय एक दिहाड़ी मजदूर ने शुक्रवार को ‘आत्महत्या’ कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।न्होंने बताया कि रंग रोगन करने वाले मजदूर सनोज को उनके घर के बगल में एक पेड़ से लटका पाया गया।
कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के कारण शराब नहीं मिलने से कथित तौर पर परेशान 38 वर्षीय एक दिहाड़ी मजदूर ने शुक्रवार को ‘आत्महत्या’ कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि रंग रोगन करने वाले मजदूर सनोज को उनके घर के बगल में एक पेड़ से लटका पाया गया।
पुलिस ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘हमारी प्रारंभिक जांच में, उसके परिवार ने हमें बताया कि वह शराब की दुकानों के बंद होने को लेकर निराश था। उसे पिछले दो दिनों से शराब नहीं मिली थी। उसकी हालत खराब होने लगी थी।’’
पुलिस ने बताया कि इसको लेकर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।