हरियाणा में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा

By भाषा | Updated: May 16, 2021 15:54 IST2021-05-16T15:54:46+5:302021-05-16T15:54:46+5:30

Lockdown extended in Haryana till May 24 | हरियाणा में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा

हरियाणा में लॉकडाउन 24 मई तक बढ़ा

चंडीगढ़, 16 मई हरियाणा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के लिए लॉकडाउन को 24 मई तक बढ़ाने की रविवार को घोषणा की।

राज्य में पहले से लागू लॉकडाउन को 17 मई से अगले एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।

हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने लॉकडाउन के बारे में ट्वीट कर बताया, ‘‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा 17 मई से 24 मई तक विस्तारित।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में सख्त पाबंदी लागू की जाएगी।’’

विज ने पिछले रविवार को लॉकडाउन को 10 मई से 17 मई तक विस्तारित कर दिया था।

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान हरियाणा सरकार ने सबसे पहले तीन से 10 मई तक एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन लगाया था।

हरियाणा सरकार ने लॉकडाउन को ‘महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा’ नाम दिया है।

पिछले कुछ हफ्ते में राज्य में संक्रमण के मामलों और मौतों की संख्या में वृद्धि हुई है। मरीजों की संख्या बढ़ने से अस्पतालों पर भी दबाव बढ़ गया है।

राज्य सरकार ने ग्रामीण इलाकों में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रयास तेज कर दिया है।

लॉकडाउन के दौरान कई श्रेणियों के लोगों को पाबंदी से छूट दी जाएगी। इनमें कानून-व्यवस्था बहाल रखने, आपात और निगम सेवाएं, कोविड-19 संबंधी ड्यूटी में लगे लोग होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown extended in Haryana till May 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे