कर्नाटक में लॉकडाउन में ढील, बेंगलुरु में लगा जाम

By भाषा | Published: June 14, 2021 01:51 PM2021-06-14T13:51:47+5:302021-06-14T13:51:47+5:30

Lockdown eased in Karnataka, Bengaluru jammed | कर्नाटक में लॉकडाउन में ढील, बेंगलुरु में लगा जाम

कर्नाटक में लॉकडाउन में ढील, बेंगलुरु में लगा जाम

बेंगलुरु, 14 जून कर्नाटक के बेंगलुरु में कोरोना वायरस के प्रसार को काबू करने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन में करीब महीने भर बाद सोमवार से दी गई ढील के बाद सड़कों पर यातायात जाम देखने को मिला।

तमिलनाडु के कृष्णगिरी जिले के होसुर से आ रही सैकड़ों गाड़ियों की बेंगलुरु के अत्तिबेले में लंबी कतार लग गई। इसी के साथ फ्रीडम पार्क, शेषाद्रिपुरम, मल्लेश्वरम, टॉउन हॉल, रिचमोंड रोड और केम्पे गौड़ा रोड पर जाम लग गया।

बनशंकरी और श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के पास के इलाकों और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज (निमहंस) पर भी यातायात जाम रहा।

बनशंकरी पर जाम को देखने वाले आर वेंकटेश ने पीटीआई-भाषा से कहा, “ सड़कों पर बहुत जाम था और ऐसा लगा कि हम कोविड-19 की एक और लहर को आमांत्रित कर रहे हैं।”

खबरों के अनुसार, कलबुर्गी, विजयपुरा और हुबली जैसे बड़े शहरों में भी भारी यातायात के आवागमन की खबर है।

कर्नाटक सरकार ने 10 मई से सख्त लॉकडाउन लागू किया था और सुबह छह बजे से सुबह 10 बजे तक दैनिक छूट दी थी।

उन 19 जिलों में इस छूट को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक बढ़ा दिया गया है जहां कोविड संक्रमण में काफी कमी आई है। हालांकि यह छूट सप्ताहांत पर लागू नहीं होगी। ऑटो रिक्शा और टैक्सियों को चलने की अनुमति दी गई है।

उन 11 जिलों में सख्त लॉकडाउन लागू रहेगा जहां संक्रमण दर वांछित स्तर तक नहीं आई है और वहां पर सुबह छह बजे से सवेरे 10 बजे तक ही छूट मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown eased in Karnataka, Bengaluru jammed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे