Lockdown: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लिया फैसला, प्रदेश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रखने का किया ऐलान

By अनुराग आनंद | Published: April 11, 2020 07:21 PM2020-04-11T19:21:58+5:302020-04-11T19:47:04+5:30

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है

Lockdown: Bengal CM Mamta Banerjee decided to continue lockdown in the state till April 30 | Lockdown: बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लिया फैसला, प्रदेश में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रखने का किया ऐलान

ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

Highlightsममता बनर्जी ने आज पीएम नरेंद्र मोदी से बात करते हुए आर्थिक मदद की मांग भी की।ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल के सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे।

नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। इस दौरान ज्यादातर मुख्यमंत्रियों ने पीएम मोदी से लॉकडाउन को बढ़ाने की अपील की।

महाराष्ट्र के बाद अब पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाए जाने का ऐलान कर दिया गया है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम के साथ हुई बैठक के बाद इस बात की घोषणा की।

द लाइव मिंट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक जारी रहेगा और सभी शैक्षणिक संस्थान 10 जून तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता ने लोगों से धार्मिक परंपराएं घरों में ही करने की अपील भी की है।

बता दें कि पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने आज शाम में कहा था कि पीएम मोदी को लॉकडाउन की समय सीमा बढ़ाने के लिए धन्यवाद, यह देश की जरूरत है। 

ममता बनर्जी से पहले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री के साथ राज्यों की मुख्यमंत्रियों की हुई बैठक के बाद महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया। लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में हालत बेहद गंभीर है।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि घर पर ही रहें और जब बहुत जरूरी हो तभी बाहर निकलें। मैंने प्रधानमंत्री को बता दिया है कि महाराष्ट्र में 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन जारी रहेगा और यह 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। राज्य इस कठिन समय में भी देश को रास्ता दिखाएगा।

 

Web Title: Lockdown: Bengal CM Mamta Banerjee decided to continue lockdown in the state till April 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे