Lockdown: एयर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद बंद की उड़ानों की टिकट बुकिंग

By भाषा | Published: April 19, 2020 07:56 PM2020-04-19T19:56:27+5:302020-04-19T19:56:27+5:30

एयर इंडिया कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को बताया कि हमने सभी अग्रिम बुकिंग बंद कर दी है।

Lockdown: Air India booking tickets for closed flights following advice of aviation minister | Lockdown: एयर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद बंद की उड़ानों की टिकट बुकिंग

एयर इंडिया (फाइल फोटो)

Highlightsनिजी क्षेत्र की कुछ कंपनियों ने चार मई के बाद की उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद नहीं की है।  केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी कंपनियों को सरकारी आदेश मिलने के बाद ही बुकिंग शुरू करने का आदेश दिया है।

नयी दिल्ली:  सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने विमानन मंत्री की सलाह के बाद सभी उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को विमानन कंपनियों को सलाह दी थी कि यात्री उड़ानें शुरू करने के बारे में सरकार से निर्देश प्राप्त होने के बाद ही वे टिकटों की बुकिंग शुरू करें।

पुरी की सलाह से कुछ घंटे पहले एयर इंडिया ने कहा था कि उसने चार मई से चुनिंदा घरेलू मार्गों तथा एक जून से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने रविवार को बताया, ‘‘हमने सभी अग्रिम बुकिंग बंद कर दी है।

कोई भी यात्री जिन्होंने टिकट बुक किया हो और संबंधित उड़ान रद्द हो जाये तो ऐसे में उक्त यात्री को बाद में टिकट बुक करने के लिये क्रेडिट वाउचर दिया जायेगा।’’ हालांकि, निजी क्षेत्र की कंपनियों ने चार मई के बाद की उड़ानों के लिये टिकटों की बुकिंग बंद नहीं की है।  

Web Title: Lockdown: Air India booking tickets for closed flights following advice of aviation minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे