लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं होंगे रामलला के अभिषेक समारोह में, जानें राम मंदिर ट्रस्ट की क्या है अपील

By अंजली चौहान | Published: December 19, 2023 08:17 AM2023-12-19T08:17:42+5:302023-12-19T08:25:09+5:30

राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से उनकी उम्र को देखते हुए प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आने का अनुरोध किया गया है।

LK Advani and Murli Manohar Joshi will not attend the consecration ceremony of Ram Lalla know what is the appeal of Ram Mandir Trust | लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं होंगे रामलला के अभिषेक समारोह में, जानें राम मंदिर ट्रस्ट की क्या है अपील

लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी शामिल नहीं होंगे रामलला के अभिषेक समारोह में, जानें राम मंदिर ट्रस्ट की क्या है अपील

नई दिल्ली: अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो रहा है जिसके उद्घाटन की तैयारियां जोरो-शोरो पर चल रही है। राम मंदिर के अभिषेक समारोह में कई हस्तियों के पहुंचने के उम्मीद है वहीं, राम मंदिर आंदोलन के नेता रहे लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

राम मंदिर ट्रस्ट का कहना है कि भाजपा के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी, जो अयोध्या में राम मंदिर के लिए आंदोलन में सबसे आगे थे, उनके स्वास्थ्य और उम्र के कारण अगले महीने के अभिषेक समारोह में शामिल होने की संभावना नहीं है।

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने संवाददाताओं से कहा, "दोनों परिवार के बुजुर्ग हैं और उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया, जिसे दोनों ने स्वीकार कर लिया।" राय ने कहा कि 22 जनवरी को अभिषेक समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे।   

उन्होंने कहा कि तैयारियां 15 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी और प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 16 जनवरी से शुरू होगी और 22 जनवरी तक चलेगी। आमंत्रित लोगों की विस्तृत सूची देते हुए राय ने कहा कि स्वास्थ्य और उम्र संबंधी कारणों से आडवाणी और जोशी संभवत: अभिषेक समारोह में शामिल नहीं होंगे।

ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी अब 96 साल के हैं और जोशी अगले महीने 90 साल के हो जाएंगे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा से मिलने और उन्हें समारोह में आमंत्रित करने के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

राय ने कहा, "छह दर्शनों (प्राचीन विद्यालयों) के शंकराचार्य और लगभग 150 साधु-संत समारोह में भाग लेंगे।"

गौरतलब है कि समारोह के लिए लगभग 4,000 संतों और 2,200 अन्य मेहमानों को आमंत्रित किया गया है। काशी विश्वनाथ, वैष्णो देवी जैसे प्रमुख मंदिरों के प्रमुखों और धार्मिक और संवैधानिक संस्थानों के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।

आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, केरल की माता अमृतानंदमयी, योग गुरु बाबा रामदेव, सिने स्टार रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, अरुण गोविल, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर और प्रमुख उद्योगपति जैसे मुकेश अंबानी, अनिल अंबानी, प्रसिद्ध चित्रकार वासुदेव कामत, नीलेश देसाई और कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को समारोह में आमंत्रित किया गया है।

प्रतिष्ठा समारोह के बाद, अनुष्ठान परंपराओं के अनुसार 24 जनवरी से 48 दिनों तक 'मंडल पूजा' आयोजित की जाएगी। राम मंदिर 23 जनवरी को भक्तों के लिए खोला जाएगा।

Web Title: LK Advani and Murli Manohar Joshi will not attend the consecration ceremony of Ram Lalla know what is the appeal of Ram Mandir Trust

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे