लोजपा ने राजग को धोखा दिया, मोदी बिहार में जीत की सबसे बड़ी वजह : भूपेंद्र यादव

By भाषा | Updated: November 11, 2020 18:05 IST2020-11-11T18:05:34+5:302020-11-11T18:05:34+5:30

LJP betrayed NDA, Modi's biggest reason for victory in Bihar: Bhupendra Yadav | लोजपा ने राजग को धोखा दिया, मोदी बिहार में जीत की सबसे बड़ी वजह : भूपेंद्र यादव

लोजपा ने राजग को धोखा दिया, मोदी बिहार में जीत की सबसे बड़ी वजह : भूपेंद्र यादव

(जतिन टक्कर)

नयी दिल्ली, 11 नवंबर बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत के एक दिन बाद भाजपा के महासचिव और प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बुधवार को कहा कि चुनाव में चिराग पासवान की लोजपा ने राजग को धोखा दिया और उनके द्वारा फैलाए गए भ्रम के कारण कुछ नुकसान हुआ ।

यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा कि चुनाव में राजग की जीत की सबसे बड़ी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विश्वसनीयता रही। वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा की मौजूदगी ने भी पार्टी की सफलता में अहम योगदान दिया।

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के बारे में यादव ने कहा कि पार्टी ने अपनी साख गंवा दी और उसकी राजनीति पर सवालिया निशान लगे हैं । उन्होंने कहा, ‘‘लोजपा ने खुद अपना रास्ता चुना और एक तरीके से उसने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को धोखा दिया। बिहार के लोगों ने राज्य की राजनीति में उनकी महत्ता को बता दिया।’’

यादव ने कहा कि तमाम भ्रम के बावजूद बिहार के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और उनकी विश्वसनीयता के प्रति आस्था प्रकट की और यह बड़ी उपलब्धि है कि राजग को राज्य में चौथी बार सफलता मिली है। उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में राजग की जीत की सबसे बड़ी वजह मोदीजी का नेतृत्व और उनकी विश्वसनीयता रही।’’

राजग बिहार विधानसभा चुनाव में लोकसभा के अपने प्रदर्शन को दोहरा क्यों नहीं पाया, इस पर यादव ने कहा कि हर चुनाव अलग होता है और राज्य तथा केंद्र के चुनाव अलग-अलग मुद्दों पर लड़े जाते हैं। इसके अलावा कुछ स्थानीय कारण भी थे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की अलग प्राथमिकता होती है और वहां स्थानीय मुद्दे होते हैं जबकि राज्य की राजनीति के आयाम भी राष्ट्रीय राजनीति से अलग होते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘सामाजिक समीकरणों के हिसाब से हमारा गठबंधन मजबूत स्थिति में था और राजग सरकार ने समूचे राज्य में विकास कार्य किए थे। लेकिन लगातार झूठ बोलकर लोजपा ने भ्रम फैलाया और इससे पहले चरण में भाजपा-जद(यू) को नुकसान हुआ।’’

यादव ने कहा कि राज्य में कुछ स्थानीय मुद्दे भी थे जिसके कारण राजग को कुछ कम सीटें मिलीं, लेकिन गठबंधन राज्य में स्पष्ट बहुमत पाने में सफल रहा ।

जद(यू) के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने के क्या कारण हो सकते हैं, इस सवाल पर यादव ने कहा कि बिहार में तीन बार राजग की सरकार रही और विकास के आधार पर चौथे कार्यकाल के लिए जनादेश मांगा गया।

यादव ने कहा, ‘‘जद(यू) ने अच्छे से चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें लोजपा द्वारा फैलाए गए भ्रम की कीमत चुकानी पड़ी। लोजपा ने माहौल खराब किया, जो कि उन्हें नहीं करना चाहिए था। वे राजग का हिस्सा रहे थे। उनकी पार्टी के मंत्री भी थे और लोकसभा चुनाव में गठबंधन से उन्हें फायदा भी हुआ था।’’

राज्य में कमान में बदलाव की संभावनाओं को तवज्जो नहीं देते हुए यादव ने कहा, ‘‘राजग को पूर्ण बहुमत मिला है और हम गठबंधन धर्म का सम्मान करते हैं ... गठबंधन में हम सब समान हैं । ’’

तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल के प्रदर्शन पर भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें विपक्ष में बैठने का जनादेश मिला है और उन्हें इसका सम्मान करना चाहिए और अपनी भूमिका का निर्वहन करना चाहिए । राज्य में वाम दलों के प्रदर्शन पर उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में वाम दलों का उभार चिंता की बात है क्योंकि वे वर्ग संघर्ष में यकीन रखते हैं, जिससे राज्य में सौहार्द बिगड़ सकता है।’’

बिहार विधानसभा के लिए तीन चरण में हुए मतदान के नतीजे मंगलवार देर रात घोषित किए गए । भाजपा-जद(यू) के साथ ‘हम’ और ‘वीआईपी’ के गठबंधन को 125 सीटें मिलीं। करीबी मुकाबले में राजद नेतृत्व वाले महागठबंधन के खाते में 110 सीटें आईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LJP betrayed NDA, Modi's biggest reason for victory in Bihar: Bhupendra Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे