Madhya Pradesh: सुनो लाड़लियों, 1 मार्च को खाते में आएगी लाडली बहना की राशि

By अनुराग.श्रीवास्तव@लोकमत.इन | Published: February 21, 2024 04:55 PM2024-02-21T16:55:36+5:302024-02-21T17:34:37+5:30

मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के खाते में इस बार मार्च महीने की पहली तारीख को ही राशि आ जाएगी। मोहन सरकार ने होली और शिवरात्रि पर के कारण 1 मार्च को राशि देने का फैसला किया है।

Listen Laadli Bhana, now the amount will be credited to your account on March 1st. | Madhya Pradesh: सुनो लाड़लियों, 1 मार्च को खाते में आएगी लाडली बहना की राशि

Madhya Pradesh: सुनो लाड़लियों, 1 मार्च को खाते में आएगी लाडली बहना की राशि

Highlightsएमपी में लाडली बहनों को एक मार्च को मिलेगी योजना की राशिमोहन सरकार ने जारी की लाडलियों को देने वाली राशि की तारीख

लाडली बहनों के खातों में एक मार्च को खुशखबरी

मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए तुरुप का इक्का साबित हुई लाडली बहन योजना अब लोकसभा चुनाव से पहले महिलाओं को खुश करेगी। प्रदेश की मोहन सरकार ने ऐलान किया है की मार्च महीने में पहली तारीख को ही लाडली बहनों के खाते में योजना का पैसा डाला जाएगा। सरकार इसके पीछे होली और महाशिवरात्रि का त्योहार होना बता रही है।

 

लोकसभा चुनाव से पहले सरकार का बड़ा कदम

लेकिन इसके पीछे मूल वजह  लोकसभा चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता को भी माना जा रहा है शिवराज सरकार में शुरू हुई लाडली बहन योजना हर बार 10 तारीख को महिलाओं के खाते में राशि डाली जाती थी ₹1000 से शुरू हुई योजना अब 1250 रुपए में बदल गई है यानी कि प्रदेश की करीब एक करोड़ 29 लाख महिलाओं के खाते में सरकार 1250 रुपए देती है लेकिन मार्च महीने में लगने वाली लोकसभा चुनाव की आचार संहिता से पहले सरकार ने 1 मार्च को ही महिलाओं के खाते में राशि डालने का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से महिलाओं के खाते में 1 मार्च को 10वीं बार राशि डाली जाएगी।

 मार्च महीने में दो बड़े त्यौहार है 
मार्च में ही महाशिवरात्रि और होली का त्यौहार है और यही वजह है कि सरकार त्योहारों से पहले ही राशि डालकर महिलाओं को खुश करने की तैयारी में है।

दरअसल कांग्रेस ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज ही सरकार से सवाल पूछा था कि भाजपा के चुनाव में की गई घोषणा के तहत लाडली बहनों के खाते में ₹3000 की राशि कब देगी। सरकार ने फिलहाल लाडली बहन योजना की राशि बढ़ाने का तो ऐलान नहीं किया लेकिन मार्च की पहली तारीख को महिलाओं के खाते में राशि डालकर यह जताने की कोशिश जरूर किया कि बीजेपी की घोषणा पर अमल जारी रहेगा और विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा में रही लाडली बहन योजना जारी रहेगी।

Web Title: Listen Laadli Bhana, now the amount will be credited to your account on March 1st.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे