एमएलसी चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची भाजपा संसदीय बोर्ड को जल्द भेजी जाएगी:बोम्मई
By भाषा | Updated: November 9, 2021 23:04 IST2021-11-09T23:04:09+5:302021-11-09T23:04:09+5:30

एमएलसी चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची भाजपा संसदीय बोर्ड को जल्द भेजी जाएगी:बोम्मई
बेंगलुरु, नौ नवंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) चुनाव के लिए संभावित उम्मीदवारों की सूची एक या दो दिन में भाजपा संसदीय बोर्ड को भेज दी जाएगी।
दस दिसंबर को 25 सीटों के लिए होने वाले चुनाव से जुड़ी राजनीतिक गतिविधियों के बीच बोम्मई ने कहा कि जिले से सूचियां पहले ही आ चुकी हैं, हालांकि इस पर आगे चर्चा की जाएगी।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘चार स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों सहित एमएलसी चुनाव के संबंध में चर्चा हुई। हमने जिलों से विवरण प्राप्त किया है। कल या परसों ये सूची हमारी पार्टी के संसदीय बोर्ड को भेजी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।