लॉकडाउन छूट: इस राज्य में कल से होगी शराब की होम डिलीवरी, सिर्फ 4 घंटे ही खुलेंगी दुकानें

By निखिल वर्मा | Published: May 6, 2020 12:45 PM2020-05-06T12:45:39+5:302020-05-06T12:52:25+5:30

पंजाब में कोरोना वायरस के 1451 मामले सामने आए हैं और राज्य में अब तक 25 लोगों की मौत हुई है. 67 फीसदी संक्रमण के मामले महाराष्ट्र के नांदेड़ से लौटे श्रद्धालुओं के बीच पाया गया है.

liquor home delivery in punjab allowed from may 7 wine shop open from 9am to 1pm | लॉकडाउन छूट: इस राज्य में कल से होगी शराब की होम डिलीवरी, सिर्फ 4 घंटे ही खुलेंगी दुकानें

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsआंध्र प्रदेश ने शराब के दाम में 75 फीसदी जबकि दिल्ली सरकार ने दामों में 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी की हैमुंबई में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया है.

कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ के बाद पंजाब सरकार ने शराब की होम डिलीवरी का फैसला लिया है।अब पंजाब में लोग घर बैठे शराब मंगवा सकेंगे। पंजाब सरकार कल (7 मई) से शराब की होम डिलीवरी करेगी। हालांकि, सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शराब की दुकानें भी खुलेंगी। शराब की दुकानें सिर्फ सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक, चार घंटे के लिए खुलेंगी। 

छत्तीसगढ़ में घर पर होगी शराब की आपूर्ति

छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने शराब प्रेमियों की सहूलियत और शराब दुकान में भीड़ कम करने के लिए शराब की घर पर ही आपूर्ति के लिए सेवा शुरू की है। शराब के शौकीन अब मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं। राज्य शासन ने सामाजिक दूरी और कोविड-19 के फैलाव को नियंत्रित करने के उद्देश्य से घर पर शराब आपूर्ति की अनुमति प्रदान की है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य की शराब दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित हैं। शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने , सामाजिक और व्यक्तिगत दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। 

मुंबई में शराब की दुकानें बंद

मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने शहर में बंद में दी गई छूट को वापस लेने का निर्णय किया है। बीएमसी की ओर से रात जारी एक आदेश के अनुसार केवल किराने और दवा की दुकानों को छह मई से खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि महाराष्ट्र सरकार ने कुछ गैर जरूरी सेवाओं को शुरू करने और दुकानों को खोलने की इजाजत दी थी उसे वापस लिया जाता है।

इस आदेश में बीएमसी ने कहा कि उसे भय है कि कुछ गैर जरूरी सेवाओं को शुरू करने की इजाजत से मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात और खराब हो सकते हैं। इसलिए शहर को दी गई रियायतें वापस ली जाती है। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने सोमवार से शराब की दुकानों सहित अनेक गैर जरूरी सेवाओं को शुरू करने की अनुमति दी थी, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग दुकानों पर पहुंचने लगे।

हरियाणा में आज से खुली शराब की दुकानें

हरियाणा में लॉकडाउन के कारण मार्च से ही बंद शराब की दुकानें आज दोबारा खुली। प्रशासन सरकार ने निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर पूरे प्रदेश में शराब की खुदरा दुकानों को खोलने का फैसला किया है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेंगी।  राज्य सरकार ने शराब पर अस्थायी 'कोविड टैक्स' लगाया है। राज्य में शराब की बिक्री के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा। 

Web Title: liquor home delivery in punjab allowed from may 7 wine shop open from 9am to 1pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे