CM Yogi Death Threat: 'बाबा सिद्दीकी की तरह तुम्हें भी मार देंगे...', मुंबई पुलिस को सीएम योगी को मारने की मिली धमकी

By अंजली चौहान | Published: November 3, 2024 12:04 PM2024-11-03T12:04:44+5:302024-11-03T12:04:50+5:30

CM Yogi Death Threat:योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मुंबई पुलिस को मिली है, जिसमें ब्लैकमेलर ने उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की तरह जान से मारने की धमकी दी है.

Like Baba Siddiqui we will kill CM Yogi Adityanath Mumbai Police received threat | CM Yogi Death Threat: 'बाबा सिद्दीकी की तरह तुम्हें भी मार देंगे...', मुंबई पुलिस को सीएम योगी को मारने की मिली धमकी

CM Yogi Death Threat: 'बाबा सिद्दीकी की तरह तुम्हें भी मार देंगे...', मुंबई पुलिस को सीएम योगी को मारने की मिली धमकी

CM Yogi Death Threat:मुंबई पुलिस को लंबे समय से धमकी भरे कई कॉल और मैसेज आ रहे हैं। इन धमकी भरे संदेशों में बड़ी हस्तियों को जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी है जिसके कारण पुलिस अलर्ट पर है। इस बीच, एक बार फिर मुंबई पुलिस को धमकी भरा संदेश मिला जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संदेश दिया गया। इस संदेश में सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी गई है। 

शनिवार शाम को मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल सेल को एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कथित ब्लैकमेलर ने धमकी दी कि अगर आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी जैसा ही अंजाम भुगतना पड़ेगा। धमकी भरा संदेश मिलने के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। मुंबई पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी देने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

दशहरे की रात हुआ बाबा सिद्दीकी का मर्डर

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की शाम को मुंबई के बांद्रा ईस्ट में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। 66 वर्षीय राजनेता को सीने में गोली लगी थी जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। नेता को महज 15 दिन पहले जान से मारने की धमकी मिली थी और वह ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा में थे।

पुलिस ने अब तक इस मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और कथित मास्टरमाइंड गौतम, जीशान अख्तर और शुभम लोनकर की तलाश जारी है। मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम भी फरार है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस मामले में जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Web Title: Like Baba Siddiqui we will kill CM Yogi Adityanath Mumbai Police received threat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे