लखनऊ, 25 जुलाई उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज एवं चमक के साथ बौछारें पड़ीं। मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
मौसम विभाग ने बताा कि राज्य में अलग-अलग स्थानों पर बिजली की चमक और गरज के साथ छींटे पड़े। विभाग के अनुसार प्रतापगढ़, बांदा, ललितपुर और महोबा में बारिश दर्ज की गई जबकि आगरा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा, जहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस (ताज वेधशाला में) दर्ज किया गया।
विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि 26 जुलाई को राज्य में छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है जबकि 27 जुलाई और 28 जुलाई को प्रदेश के अधिकातर स्थानों पर बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।