राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश

By भाषा | Published: October 18, 2021 02:09 PM2021-10-18T14:09:43+5:302021-10-18T14:09:43+5:30

Light to moderate rain in many parts of Rajasthan | राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश

राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश

जयपुर, 18 अक्टूबर राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह समाप्त हुए 24 घंटों के दौरान राज्य में अनेक स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा के साथ-साथ एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी वर्षा भी दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनसार इस दौरान सबसे अधिक 158 मिलीमीटर बारिश बारां जिले के किशनगढ़ में दर्ज की गई। वहीं करौली के सापोटरा में 130 मिमी. बारिश हुई।

इसी तरह हिंडौन, करौली शहर, रूपवास व मंगरोल में क्रमश: 122, 107, 82 व 81 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के कारण यह बारिश हो रही है। इसके तहत अलवर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा व झालावाड़ में सोमवार को बारिश होने का अनुमान है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Light to moderate rain in many parts of Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे