दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना
By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:18 IST2021-09-06T20:18:02+5:302021-09-06T20:18:02+5:30

दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना
नयी दिल्ली, छह सितंबर राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में सोमवार को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। मंगलवार को भी दिल्ली में हल्की बारिश का अनुमान है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि शाम साढ़े पांच बजे तक कुल 6.2 मिमि बारिश दर्ज की गई है। उसने बताया कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस कम है। वहीं अधिकतम पारा 36.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
विभाग के मुताबिक, शाम साढ़े पांच बजे सापेक्ष आर्द्रता 57 फीसदी थी। विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि दिल्ली में मंगलवार को भी हल्की बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है।
उसने बताया कि मंगलवार को शहर में अधिकमत तापमान 33 तो न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।