निकिता हत्या मामले में दो को उम्र कैद, हरियाणा सरकार मृत्युदंड के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेगी

By भाषा | Updated: March 26, 2021 22:48 IST2021-03-26T22:48:23+5:302021-03-26T22:48:23+5:30

Life imprisonment to two in Nikita murder case, Haryana government will appeal to the High Court for the death penalty | निकिता हत्या मामले में दो को उम्र कैद, हरियाणा सरकार मृत्युदंड के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेगी

निकिता हत्या मामले में दो को उम्र कैद, हरियाणा सरकार मृत्युदंड के लिए उच्च न्यायालय में अपील करेगी

चंडीगढ़, 26 मार्च फरीदाबाद की एक फास्ट ट्रैक अदालत ने बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड मामले में शुक्रवार को दो दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनायी।

अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के तुरंत बाद हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पीटीआई-भाषा से कहा कि राज्य सरकार उच्च न्यायालय के समक्ष अपील दायर करेगी और दोनों अभियुक्तों को मौत की सजा देने का अनुरोध करेगी।

अभियोजन पक्ष के वकील एदल सिंह रावत ने बताया कि अदालत ने दोनों दोषियों तौसीफ और रेहान पर 20,000-20,000 रुपए का जुर्माना भी लगाया। अदालत ने दोनों पर अपहरण को लेकर पांच साल की सजा और दो हजार रूपए का जुर्माना लगाया है।

उन्होंने कहा कि तौसीफ और रेहान को हत्या, साजिश रचने व विवाह के लिए अपहरण की कोशिश करने का दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। अदालत ने इस मामले में एक आरोपी को बरी कर दिया था।

उन्होंने कहा कि तौसीफ को अवैध हथियार रखने का भी दोषी ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी।

अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद पुलिस ने दोनों दोषियों को हिरासत में ले लिया और उन्हें नीमका जेल भेज दिया।

रावत ने कहा कि इन धाराओं के तहत अधिकतम फांसी की सजा का प्रवधान है और वह इसके लिए अपील करेंगे।

अदालत ने इस बेहद चर्चित मामले का पांच महीने के अंदर निपटारा किया है। मामले में अभियोजन पक्ष ने फॉरेंसिक एवं अन्य सबूतों के साथ 57 गवाहों को भी पेश किया।

अदालत के फैसले पर मंत्री ने कहा, ‘‘हम फैसले का अध्ययन करेंगे। हम उच्च न्यायालय में अपील करेंगे ताकि दोषियों को मौत की सजा मिल सके।’’

रावत ने कहा कि निकिता तोमर का परिवार भी उच्च न्यायालय में अपील करेगा।

गौरतलब है कि गत वर्ष 26 अक्टूबर को बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर जब परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली थी, तभी तौसीफ और रेहान ने पीड़िता को जबरन कार में बैठाने की कोशिश की और असफल होने पर तौसीफ ने गोली मारकर निकिता की हत्या कर दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Life imprisonment to two in Nikita murder case, Haryana government will appeal to the High Court for the death penalty

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे