एसपीओ की हत्या के दोषी को उम्र कैद की सजा

By भाषा | Updated: December 6, 2021 19:44 IST2021-12-06T19:44:56+5:302021-12-06T19:44:56+5:30

Life imprisonment for the murder of SPO | एसपीओ की हत्या के दोषी को उम्र कैद की सजा

एसपीओ की हत्या के दोषी को उम्र कैद की सजा

जींद (हरियाणा), छह दिसंबर यहां की एक अदालत ने एसपीओ की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी को दोषी ठहराते हुए सोमवार को उम्र कैद और 70 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

अभियोजन पक्ष ने बताया कि जिला एवं सत्र न्यायाधीश अराधना साहनी की अदालत ने पुलिस में एसपीओ पद पर तैनात एवं सदर थाना के अंतर्गत रूपगढ़ गांव निवासी जसबीर की 22 नवंबर 2017 को हुई हत्या के मामले में विजेंद्र नामक आरोपी को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। विजेंद्र नजदीकी गांव का ही निवासी है और रुपयों की लेनदेन को उनकी अनबन थी।

उन्होंने बताया कि अदालत ने इसके साथ ही 70 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है और यह राशि नहीं भरने पर दोषी को तीन साल अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी पड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Life imprisonment for the murder of SPO

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे