उपराज्यपाल ने दिल्ली में 77 गलियारों को जाम मुक्त करने के लिए जारी कार्य की समीक्षा की

By भाषा | Updated: February 24, 2021 19:14 IST2021-02-24T19:14:15+5:302021-02-24T19:14:15+5:30

Lieutenant Governor reviewed the ongoing work to free the 77 corridors in Delhi | उपराज्यपाल ने दिल्ली में 77 गलियारों को जाम मुक्त करने के लिए जारी कार्य की समीक्षा की

उपराज्यपाल ने दिल्ली में 77 गलियारों को जाम मुक्त करने के लिए जारी कार्य की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 24 फरवरी उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को दिल्ली में 77 गलियारों के जाम मुक्त करने के लिए जारी कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को तय समयसीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान बैजल ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगमों, विद्युत कंपनियों और यातायात पुलिस समेत संबंधित एजेंसियों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिए।

उपराज्यपाल ने गलियारों को जाम मुक्त करने से संबंधित बचे हुए कार्यों को तय समयसीमा में पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान दिल्ली के मुख्य सचिव के अलावा लोक निर्माण विभाग, नगर निगमों और यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बैजल ने ट्वीट कर कहा, '' यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए कार्यों के तय समयसीमा में पूरा होने पर जोर दिया गया जोकि वायु प्रदूषण कम करने में सहायक साबित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lieutenant Governor reviewed the ongoing work to free the 77 corridors in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे