दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से कम मामले सामने आये, 68 लोगों की मौत

By भाषा | Published: November 29, 2020 08:40 PM2020-11-29T20:40:17+5:302020-11-29T20:40:17+5:30

Less than five thousand cases of infection were reported for the second consecutive day in Delhi, 68 people died. | दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से कम मामले सामने आये, 68 लोगों की मौत

दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के पांच हजार से कम मामले सामने आये, 68 लोगों की मौत

नयी दिल्ली, 29 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,906 नये मामले सामने आये जिसके बाद यहां संक्रमण दर 7.64 प्रतिशत है । राजधानी में संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हो गयी जिससे यहां मरने वाले लोगों की कुल संख्या 9,066 हो चुकी है । अधिकारियों ने यह जानकारी दी ।

अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार दूसरा दिन है जब संक्र​मण के मामले पांच हजार से कम और संक्रमण दर आठ फीसदी से कम है ।

उन्होंने बताया कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 68 लोगों की मौत हुई जो छह नवंबर के बाद सबसे कम है । छह नवंबर को दिल्ली में 64 लोगों की मृत्यु कोविड—19 के कारण हुयी थी ।

उन्होंने बताया कि संक्रमण दर शनिवार को 7.24 फीसदी थी जो 23 अक्टूबर के बाद सबसे कम थी । शुक्रवार को यह आंकड़ा 8.51 प्रतिशत, बृहस्पतिवार को 8.65 प्रतिशत और बुधवार को 8.49 प्रतिशत था ।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया है कि शनिवार को दिल्ली में कुल 64,186 नमूनों की जांच की गयी । इनमें से 29,839 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच की गयी जबकि 34,347 नमूनों की एंटीजन जांच की गयी ।

शुक्रवार को कुल 69,051 नमूनों की जांच की गयी थी जो अब तक का सर्वाधिक है ।

दिल्ली में 11 नवंबर को एक दिन में सर्वाधिक 8,593 संक्रमित मामले सामने आये थे जबकि 18 नवंबर को एक दिन में सबसे अधिक 131 लोगों की मौत हुयी थी ।

बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले रविवार को बढ़ कर 5,66,648 हो गये जिसमें से 5,22,491 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।

बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में उपचाराधीन मरीजों की सांख्या 35,091 है जो शनिवार के 36,578 की अपेक्षा कम है ।

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4,454 नये मामले सामने आये थे, मंगलवार को यह आंकड़ा 6,224, बुधवार को 5,246 एवं बृहस्पतिवार को 5,475 था । शुक्रवार एवं शनिवार को आंकड़ा क्रमश: 5,482 एवं 4,998 था ।

राजधानी में रविवार को कोविड—19 निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 5,441 हो गयी जबकि शनिवार इसकी संख्या 5,331 थी ।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोविड—19 अस्पतालों में बिस्तरों की कुल संख्या 18,661 है जिनमें से 10,418 रिक्त हैं ।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शनिवार को कहा था कि कोविड—19 टीका उपलब्ध होने के बाद राजधानी में रहने वाले लोगों के कुछ हफ्तों में टीकाकरण के लिये दिल्ली के पास पर्याप्त बुनियादी ढांचा एवं उपकरण है ।

जैन ने संवाददाताओं से कहा था, ''टीके के भंडारण के लिये चिंता करने की आवश्यकता नहीं है । हमारे पास बड़ी तादाद में स्वास्थ्य केंद्र उपलब्ध है — जैसे मोहल्ला क्लिनिक, पॉली क्लिनिक एवं अस्पताल आदि, जहां कोविड—19 टीका लोगों को लगाया जा सकता है।''

मंत्री ने कहा, ''एक बार वैक्सीन उपलब्ध हो जाता है तो हम दिल्ली की पूरी आबादी को कुछ हफ्तों में टीका लगा सकते हैं ।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली चूंकि राष्ट्रीय राजधानी है इसलिये टीका वितरण में इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less than five thousand cases of infection were reported for the second consecutive day in Delhi, 68 people died.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे