तिपहिया से भिड़ंत में तेंदुआ और एक व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: October 12, 2021 17:26 IST2021-10-12T17:26:28+5:302021-10-12T17:26:28+5:30

तिपहिया से भिड़ंत में तेंदुआ और एक व्यक्ति की मौत
ऋषिकेश, 12 अक्टूबर उत्तराखंड में ऋषिकेश- हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर खांड गाँव के पास सड़क पर एक तिपहिया वाहन और तेंदुए की भिड़ंत के बाद वाहन के पलटने से तेंदुए और वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी ।
रायवाला के पुलिस थाना प्रभारी भुवन चन्द पुजारी ने बताया कि सोमवार देर रात हुई इस दुर्घटना में तेंदुए के अलावा चालक के पास बैठे व्यक्ति की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हालांकि हादसे में तिपहिया में बैठे अन्य व्यक्ति सुरक्षित बच गए।
दुर्घटना में तिपहिया वाहन चालक आनंद घायल हुआ है जिसका उपचार राजकीय अस्पताल ऋषिकेश में चल रहा है।
तेंदुए की मौत की सूचना पर राजाजी बाघ अभयारण्य की मोतीचूर रेंज से वन विभाग के कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।