बरेली में दस हजार रुपये रिश्‍वत लेते लेखपाल गिरफ़्तार

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:03 IST2021-02-12T22:03:36+5:302021-02-12T22:03:36+5:30

Lekhpal arrested for taking ten thousand rupees in Bareilly | बरेली में दस हजार रुपये रिश्‍वत लेते लेखपाल गिरफ़्तार

बरेली में दस हजार रुपये रिश्‍वत लेते लेखपाल गिरफ़्तार

बरेली (उप्र) 12 फरवरी बरेली में सतर्कता (विजिलेंस) अधिष्‍ठान की टीम ने शुक्रवार को नवाबगंज में तैनात लेखपाल जयेंद्र कुमार को दस हजार रुपये की कथित रिश्‍वत लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार लेखपाल के खिलाफ नवाबगंज कोतवाली में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

सतर्कता अधिष्‍ठान की निरीक्षक पूजा शर्मा ने बताया कि हाफ‍िजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम वीजामऊ के रहने वाले वीरेंद्र कुमार साध की भूमि पैमाइश के लिए लेखपाल ने दस हजार रुपये रिश्‍वत पहले लिए थे और इसके बाद दस हजार रुपये और मांग रहा था। साध ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की तो उन्‍होंने पुलिस अधीक्षक सतर्कता को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित सतर्कता टीम ने लेखपाल को आज रंगे हाथ रिश्‍वत लेते दबोच लिया। शर्मा के मुताबिक लेखपाल की जेब से रिश्‍वत के 83 हजार रुपये और मिले हैं। आरोपी लेखपाल के खिलाफ इसके पहले बरेली तहसील में तैनाती के दौरान रिश्‍वत लेने पर कार्रवाई हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lekhpal arrested for taking ten thousand rupees in Bareilly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे