कोलकाता, 17 मार्च पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को वामदलों के समर्थकों से आग्रह किया कि वे राज्य में भाजपा को रोकने के वास्ते तृणमूल कांग्रेस को वोट दें।
बनर्जी ने राज्य में ‘‘भाजपा को कोई वोट नहीं’’ अभियान चलाने के लिए वामदलों के समर्थकों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि राज्य के लिए यह जरूरी है कि भाजपा सत्ता में न आए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाजपा के विरुद्ध प्रचार करने के लिए वामदलों के समर्थकों को धन्यवाद देती हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।