वाम दलों ने अपनी प्रदेश इकाइयों से किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए कहा

By भाषा | Updated: November 30, 2020 20:29 IST2020-11-30T20:29:41+5:302020-11-30T20:29:41+5:30

Left parties asked their state units to demonstrate in support of farmers | वाम दलों ने अपनी प्रदेश इकाइयों से किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए कहा

वाम दलों ने अपनी प्रदेश इकाइयों से किसानों के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए कहा

नयी दिल्ली, 30 नवंबर वाम दलों ने सोमवार को अपनी राज्य इकाइयों से कहा कि वे तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में प्रदर्शन का आयोजन करें।

माकपा, भाकपा, आरएसपी, फॉरवर्ड ब्लॉक और भाकपा (माले) ने एक संयुक्त बयान जारी कर प्रदर्शनकारी किसानों के प्रति पूर्ण समर्थन एवं एकजुटता प्रकट की।

उन्होंने कहा, ‘‘कृषि विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे लाखों किसान दिल्ली के आसपास जमा हुए हैं। उन्हें दिल्ली में संसद तक पहुंचने की अनुमति नहीं दी जा रही है।’’

इन दलों के संयुक्त बयान में कहा गया है, ‘‘वाम दल अपनी सभी राज्य इकाइयों से आह्वान करते हैं कि किसानों के साथ एकजुटता प्रकट करते हुए संयुक्त रूप से प्रदर्शन का आयोजन करें।’’

वाम दलों ने केंद्र से अनुरोध किया कि वह किसानों की मांग मान ले।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन पांचवें दिन सोमवार को भी जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने आज राष्ट्रीय राजधानी को जाने वाले पांच मार्गों को जाम करने की चेतावनी दी। इन किसानों की मांग कृषि कानूनों को वापस लेने की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Left parties asked their state units to demonstrate in support of farmers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे