'विधायकों का जेडीएस छोड़ना झूठ है, जेडीएस लोकसभा चुनाव में किसी के साथ नहीं जाएगी': एचडी देवेगौड़ा

By अनुभा जैन | Published: August 28, 2023 08:05 PM2023-08-28T20:05:29+5:302023-08-28T20:06:18+5:30

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य के.ए थिप्पेस्वामी, बीएम फारूक, नगर इकाई के अध्यक्ष एचएम रमेश गौड़ा, राष्ट्रीय महासचिव जफरुल्लाह खान, कानूनी इकाई के अध्यक्ष एपी रंगनाथ, सैयद शफुल्लाह और अन्य उपस्थित थे।

Leaving of JDS by MLAs is a lie JDS will not go with anyone in Lok Sabha polls HD Deve Gowda | 'विधायकों का जेडीएस छोड़ना झूठ है, जेडीएस लोकसभा चुनाव में किसी के साथ नहीं जाएगी': एचडी देवेगौड़ा

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

बेंगलुरु: पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा ने आज बेंगलुरु में जेडीएस कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनौती देते हुए कहा, ’’आइए हम उन विधायकों के नाम बताएं जो जेडीएस पार्टी नहीं छोड़ेंगे और कौन पार्टी छोड़ेंगे।’’

उन्होंने कहा, ’’मैं पार्टी को बचाऊंगा। मैंने अपना मन बना लिया है। इस उम्र में भी मैं पार्टी को मजबूती से खड़ा करूंगा। हम किसी या किसी पार्टी के खिलाफ नफरत की राजनीति नहीं करते।"

उन्होंने कहा, ’’कुछ विधायकों ने जेडीएस छोड़ दिया. वह सब झूठ है, कल्पना है। कोई भी जेडीएस नहीं छोड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि हमारा मकसद पार्टी को बचाना है। उनकी पार्टी का कोई भी विधायक या नेता इस्तीफा नहीं देगा।

देवेगौड़ा ने आगे कहा, ’’क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस को बचाने के लिए हमने 10 सितंबर को बेंगलुरु में कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों का एक सम्मेलन आयोजित किया है। सम्मेलन के बाद सभी को पार्टी की ताकत का पता चल जायेगा। अगर मैंने किसी भी कार्यकर्ता को ठेस पहुंचाई है तो मैं माफी मांगता हूं।”

गौरतलब है कि जीटी देवेगौड़ा की अध्यक्षता में पार्टी की एक कोर कमेटी बनाई गई है। समिति के सदस्य पूरे राज्य में भ्रमण करेंगे।
जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष सी.एम. इब्राहिम ने कहा, ’’मैं पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के फैसलों में हस्तक्षेप नहीं करता।’’ देवेगौड़ा ने आगे कहा कि पार्टी को बचाने के लिए जो भी करना पड़ेगा हम करेंगे।

देवेगौड़ा ने रहस्यमय तरीके से कहा कि उन्हें पता है कि राष्ट्रीय राजनीति, लोकसभा में क्या चल रहा है। देवेगौड़ा ने यह कहकर चुनाव पूर्व गठबंधन पर से पर्दा उठा दिया कि जेडीएस लोकसभा चुनाव में किसी के साथ नहीं जाएगी।

उन्होंने कहा, ’’हम कोर कमेटी के सदस्यों का विश्वास लेंगे और सब कुछ तय करेंगे। उन्होंने कहा, सरकार देश में क्षेत्रीय पार्टी को रौंद रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि सरकार बेंगलुरु में भूमाफिया का समर्थन कर रही है।

सरकारी जगह पर अतिक्रमण किया जा रहा है। मेरे पास इस बारे में बहुत सारे विचार हैं। मैं आने वाले दिनों में इस बारे में बात करूंगा, ”देवेगौड़ा ने कहा।

देवेगौड़ा ने आगे कहा, ’’मैंने कुमारस्वामी की पेन ड्राइव के मामले में कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार को दिखाने वाले सभी विवादों को देखा है। कुमारस्वामी इतनी आसानी से नहीं बोलते थे। उन्होंने कहा कि उनके बारे में हल्के में नहीं बोलना चाहिए।

रामनगर जिला किसने बनाया? उन्होंने कहा, ’’रामनगर को आवंटित मेडिकल कॉलेज को वहीं रखा जाए।’’ डीके शिवकुमार का जिक्र करते हुए देवेगौड़ा ने कहा कि डीकेएस नफरत की राजनीति कर रहे हैं जिसकि इसकी कोई जरूरत नहीं है।

पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा ने चंद्रयान-3 की सफलता के लिए जिम्मेदार इसरो के अध्यक्ष सोमनाथ और उनके वैज्ञानिकों की टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य के.ए थिप्पेस्वामी, बीएम फारूक, नगर इकाई के अध्यक्ष एचएम रमेश गौड़ा, राष्ट्रीय महासचिव जफरुल्लाह खान, कानूनी इकाई के अध्यक्ष एपी रंगनाथ, सैयद शफुल्लाह और अन्य उपस्थित थे।
 

Web Title: Leaving of JDS by MLAs is a lie JDS will not go with anyone in Lok Sabha polls HD Deve Gowda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे