लाइव न्यूज़ :

"शरद पवार को छोड़िये, आपने किसानों के लिए क्या किया मोदी जी?, उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी द्वारा पवार पर की गई टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 29, 2023 07:31 IST

उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया है।

Open in App
ठळक मुद्देउद्धव ठाकरे ने शरद पवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर दी तीखी प्रतिक्रियाउद्धव ठाकरे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया हैपीएम मोदी ने किसानों के कल्याण की बजाय उनके अधिकारों को कुचलने का काम किया है

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसानों की भलाई के लिए कुछ नहीं किया, यहां तक उन्होंने किसानों के कल्याण की बजाय उनके अधिकारों को कुचलने का काम किया है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीते शनिवार को कहा, "पहले तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी और पर टिप्पणी करने से पहले यह बताना चाहिए कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया है? बताएं वो मुझे कि आखिर किसानों के लिए वो क्या कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने कार्यकाल में केवल किसानों के अधिकार को कुचलने का काम किया है और दूसरों से वाल कर रहे हैं कि उन्होंने क्या किया है?" 

उद्धव ने कहा, "शरद पवार देखेंगे कि उन्होंने किसानों के लिए क्या किया। यह पवार और किसानों के बीच है, लेकिन मोदी जी आपने किसानों के लिए क्या किया है?"

ठाकरे ने पीएम मोदी पर सीधा हमला करते हुए कहा, "उत्तर भारत में किसान पूरे साल ठंड, तेज हवाओं और बारिश में सड़क पर क्यों बैठे रहे? उसके बाद काला कानून वापस क्यों लिया गया?"

दरअसल उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर यह हमला इस कारण बोला क्योंकि उन्होंने शिरडी दौरे के दौरान कथिततौर पर आरोप लगाया था कि शरद पवार ने कृषि मंत्री रहते हुए देश के किसानों के लिए कुछ नहीं किया।

पीएम मोदी के इन आरोपों से आहत एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को कहा कि पीएम को कोई भी बयान देने से पहले अपने संवैधानिक कद का ध्यान रखना चाहिए।

पवार ने कहा, "प्रधानमंत्री का पद एक महत्वपूर्ण पद है। एक प्रधानमंत्री को अपने संवैधानिक कद को ध्यान में रखते हुए बयान देना चाहिए। मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों निशाना बनाया। लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने जो कुछ भी कहा, मुझे लगता है कि उन्हें सही जानकारी नहीं दी गई थी।"

पवार ने मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पीएम ने मुझ पर जो भी बयान दिया है, मैं प्रधानमंत्री पद के महत्व और गरिमा को ध्यान में रखते हुए उस पर जवाब दूंगा।"

मालूम हो कि शरद पवार साल 2004 से 2014 तक कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में कृषि मंत्री थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवार के यूपीए कार्यकाल के दौरान कृषि मंत्री रहने के दौरान किये गये कार्यों को लेकर शरद पवार पर परोक्ष हमला बोला था और कहा था कि जहां बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार सक्रिय रूप से किसानों को सशक्त बना रही है, वहीं महाराष्ट्र में कुछ लोग किसानों का प्रतिनिधित्व करने की आड़ में राजनीतिक गतिविधियों में लगे हुए हैं।

शरद पवार ने पीएम मोदी के इस बयान को सत्ता खोने की हताशा बताया। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी शिरडी में साईं बाबा के दर्शन के लिए गए थे, वहां शरद पवार के दर्शन करने की क्या जरूरत थी? अगर आप देशव्यापी तस्वीर देखें, तो कई राज्य ऐसे हैं जहां भाजपा सत्ता में नहीं है या उनकी सरकार अन्य दलों में कुछ तोड़फोड़ के बाद आई है और जहां भाजपा की सरकार है भी तो वह बहुत कमजोर स्थिति में हैं। इसी कमजोरी और सत्ता खोने के डर ने पीएम मोदी को ऐसा बयान देने के लिए मजबूर किया है।"

टॅग्स :उद्धव ठाकरेनरेंद्र मोदीशरद पवारNCPशिव सेना
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतHardoi Fire: हरदोई में फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी