लाइव न्यूज़ :

जानें सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कहा- आम लोगों की दिवाली अब मोदी सरकार के हाथ में है, ये है पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Updated: October 14, 2020 20:20 IST

मोरेटोरियम अवधि के लिए दो करोड़ तक के लोन पर ब्याज की छूट के मामले में पहले नरेंद्र मोदी सरकार ने किसी तरह से छूट देने से इनकार किया। बाद में एक माह का समय मांगा तो कोर्ट ने कहा कि इतना समय आखिर क्यों?

Open in App
ठळक मुद्देसुप्रीम कोर्ट ने नरेंद्र मोदी सरकार से कहा कि ब्याज को लेकर यदि आपने फैसला कर लिया है, तो सर्कुलर जारी करने में देर क्यों है?इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में आरबीआई ने हलफनामा दायर कर कहा था कि इससे जोखिम बढ़ सकता है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मोरेटोरियम मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि आम लोगों की दिवाली अब सरकार के हाथ में है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को 2 करोड़ रुपये तक लोन पर ब्याज की छूट के मामले में सर्कुलर जारी करने के लिए 2 नवंबर तक की डेडलाइन तय की है। नरेंद्र मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में सर्कुलर जाने के लिए एक माह का समय मांगा था। 

टीओआई रिपोर्ट की मानें तो इसी मामले पर सुनवाई के दौरान सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने इस मामले में फैसला ले ही लिया है, तो इतना समय सरकार क्यों लगा रही है। तीन सदस्यीय पीठ के सदस्य जस्टिस एमआर शाह ने कहा कि आम लोगों की दिवाली अब सरकार के हाथों में है।

इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कहा कि मोरेटोरियम अवधि के लिए दो करोड़ तक के लोन पर ब्याज की छूट के मामले में 15 नवंबर तक सर्कुलर जारी कर दिया जाएगा। 

इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में आरबीआई ने कोर्ट में ये कहा था-

बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से इस मामले में आरबीआई ने हलफनामा दायर किया था और कहा था कि 6 माह से अधिक की लंबी राहत लोन लेने वालों को देने पर क्रेडिट व्यवहार को प्रभावित कर सकता है और निर्धारित भुगतानों को फिर से शुरू करने में देरी से जोखिम बढ़ सकता है।

केंद्र ने कहा था कि पहले से ही सरकार ने वित्तीय पैकेजों के माध्यम से राहत की घोषणा की थी, उस पैकेज में और ज्यादा छूट जोड़ना संभव नहीं है। चक्रवृद्धि ब्याज की छूट और ऋण पर विभिन्न क्षेत्रों को राहत देने पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ये हलफनामा दाखिल किया है।

मोरेटोरियम मामले में कोर्ट ने सरकार से पहले भी कहा था कि आरबीआई के पीछे छिपकर बचें नहीं-

बीते अगस्त महीने में सुप्रीम कोर्ट ने मोरेटोरियम मामले में नरेंद्र मोदी सरकार पर सख्त टिप्पणी की थी। कोर्ट ने कहा था कि केंद्र सरकार रिजर्व बैंक के पीछे छुपकर अपने को बचाए नहीं, इस बारे में हलफनामा दाखिल कर अपना रुख स्पष्ट करे।

सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि आप सिर्फ व्यापार में दिलचस्पी नहीं ले सकते। लोगों की परेशानियों को भी देखना होगा। आपको यहां बता दें कि लॉकडाउन की वजह से परेशान होकर लोगों ने मोरेटोरियम के ब्याज पर ब्याज को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

नरेंद्र मोदी सरकार ने ये भी कहा कि जनहित याचिका के माध्यम से क्षेत्र विशेष के लिए राहत की मांग नहीं की जा सकती। अपने हलफनामे में केंद्र सरकार ने कोर्ट को बताया है कि संकट समाधान के लिए उधार देने वाली संस्थाएं और उनके उधारकर्ता पुनर्गठन योजना बनाते हैं, केंद्र और आरबीआई उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीसुप्रीम कोर्टभारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)दिवाली
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजब वंदे मातरम् के 100 वर्ष हुए, तब देश आपातकाल की जंजीरों में जकड़ा हुआ था?, पीएम मोदी ने कहा-संविधान का गला घोंट दिया गया था, वीडियो

भारत‘अंग्रेजों ने बांटो और राज करो का रास्ता चुना’, लोकसभा में पीएम मोदी ने कहा-आजादी की लड़ाई, मातृभूमि को मुक्त कराने की जंग थी, वीडियो

भारतवंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं और हम सभी ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बन रहे हैं, लोकसभा में पीएम मोदी, वीडियो

कारोबारनवंबर 2025 में बैंक आवास ऋण 9 लाख करोड़ रुपये के पार, एसबीआई की उम्मीद-चालू वित्त वर्ष में कुल ऋण वृद्धि 14 प्रतिशत रहेगी

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारत अधिक खबरें

भारत500 करोड़ रुपये का सूटकेस दो और सीएम बनो?, पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर के बयान पर शिवकुमार ने कहा- ‘पागलों के किसी अस्पताल’ में भर्ती हो?

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव