बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, जदयू ने दिया करारा जवाब
By एस पी सिन्हा | Updated: January 6, 2025 20:31 IST2025-01-06T20:31:05+5:302025-01-06T20:31:12+5:30
सोशल मीडिया साइट एक्स एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बिहार की अलग-अलग अपराध की घटनाओं का जिक्र किया है। हालांकि तेजस्वी यादव के इस हमले पर जदयू की ओर से प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी एक पोस्ट शेयर कर बड़ा हमला किया है।

बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, जदयू ने दिया करारा जवाब
पटना: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी और अपराध को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया साइट एक्स एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बिहार की अलग-अलग अपराध की घटनाओं का जिक्र किया है। हालांकि तेजस्वी यादव के इस हमले पर जदयू की ओर से प्रवक्ता नीरज कुमार ने भी एक पोस्ट शेयर कर बड़ा हमला किया है।
तेजस्वी यादव ने ने एक बार फिर से बिहार में अपराध की 156 अलग-अलग घटनाओं का जिक्र करते हुए क्राइम बुलेटिन जारी किया है। एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए लिखा है कि बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार! दुर्गति यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री चंद दिनों की प्रमुख आपराधिक घटनाओं पर मुंह खोलें। इसके बाद तेजस्वी ने आपराधिक घटनाओं की लिस्ट शेयर की।
वहीं तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि पिता की राजनीतिक विरासत में मदहोश राजकुमार! जिसने बिहार को डर और आतंक के दलदल में धकेल दिया था, वही आज ज्ञान देने का ढोंग कर रहे! राजनीति के दोहरे चरित्र को पहचानिए,अपने अतीत की गलतियों से भागने वाले (माता -पिता का फोटो पोस्टर से गायब करने वाले) दूसरों को सिखाने की कोशिश करते हैं।