बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया दावा, कहा- बिहार के ऊपर 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये का कर्ज है

By एस पी सिन्हा | Updated: March 24, 2025 16:53 IST2025-03-24T16:53:43+5:302025-03-24T16:53:43+5:30

सरकार की गलत नीतियों की वजह से बिहार के हर व्यक्ति पर 25 हजार का कर्जा है। बिहार के बजट पर उन्होंने 1947 का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय साक्षरता दर 12 फीसदी, भारत का बजट 197 करोड़ था। जबकि 1952-53 बिहार का बजट 30 करोड़ था। 

Leader of Opposition in Bihar Assembly Tejashwi Yadav made a claim, said- Bihar has a debt of Rs 3 lakh 19 thousand 618 crores | बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया दावा, कहा- बिहार के ऊपर 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये का कर्ज है

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने किया दावा, कहा- बिहार के ऊपर 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये का कर्ज है

पटना:बिहार विधानसभा में सोमवार को बिहार विनियोग संख्या विधेयक 2025 का विरोध करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा भाजपा और उनके नेताओं पर हमलावर दिखे। इस दौरान उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि आज बिहार देश के उन राज्यों में शामिल है जो सबसे ज्यादा कर्ज लेता है। बिहार के ऊपर फिलहाल 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये का कर्ज है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से बिहार के हर व्यक्ति पर 25 हजार का कर्जा है। बिहार के बजट पर उन्होंने 1947 का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय साक्षरता दर 12 फीसदी, भारत का बजट 197 करोड़ था। जबकि 1952-53 बिहार का बजट 30 करोड़ था। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि 1990 में लालू जी समय बने तो उस समय बिहार का बजट 3000 करोड़ था। 2005-06 में जब उन्होंने नीतीश कुमार का सत्ता सौंपी तो उस समय बिहार का बजट 28 हजार करोड़ था। यानी लगभग साढ़े 9 गुना बजट राजद शासन बढ़ा। जबकि उसके बाद के शासन काल में 28 हजार करोड़ को अब 20 साल में 2.78 करोड़ रुपए पहुंचाया गया। यानि जो बढ़ोतरी हुई वह साढ़े नौ गुना बजट बढ़ा। तो किस बात का पीठ थपथपा रहे है। यह तो बढ़ता ही रहेगा। इसमें आप कौन सा तीर मार लिया? 

उन्होंने कहा कि भारत के बजट में बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। केंद्र सरकार बार-बार एक ही टेप रिकॉर्डर की तरह बिहार के प्रति अपने रवैये को दोहरा रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सबसे गरीब राज्य है और यहां बेरोजगारी सबसे अधिक है। अपराध और भ्रष्टाचार में भी बिहार का कोई मुकाबला नहीं है। सरकार के आत्म चिंतन और मंथन से कोई फायदा नहीं हो रहा है। 

तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता और बेटी के रिश्ते पर भी असभ्य बयान दे चुके हैं। हमारी बहन ने पिता लालू यादव को किडनी दी थी। उस पर उन्होंने कहा था कि टिकट के लिए उन्होंने किडनी दी। ऐसी छोटी सोच पर क्या कह सकते हैं। 

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अब अपराधियों की भी जाति गिनी जा रही है। जबकि अपराधियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता। लेकिन एक विशेष जाति से अपराधियों को जोड़ा जा रहा है। इतना ही जाति ढूंढने का शौक है जो डीजीपी को आदेश दें कि अपराधियों की भी जाति का ब्यौरा दिया जाए। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तो चुनाव आने वाला है। प्रधानमंत्री जी बिहार आएंगे और लिट्टी चोखा खाएंगे। प्रधानमंत्री जी बिहार आये हम उनका स्वागत करेंगे। लालू जी प्रधानमंत्री जी को सत्तू सान करके देंगे खाने के लिए। इस दौरान तेजस्वी ने ये भी दावा किया कि साल के आखिरी में होने वाले चुनाव के बाद सबको ज्ञान आ जायेगा।

Web Title: Leader of Opposition in Bihar Assembly Tejashwi Yadav made a claim, said- Bihar has a debt of Rs 3 lakh 19 thousand 618 crores

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे