सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए एलडीएफ 13 फरवरी से दो रैलियां निकालेगा

By भाषा | Updated: February 12, 2021 22:25 IST2021-02-12T22:25:52+5:302021-02-12T22:25:52+5:30

LDF will hold two rallies from 13 February to give information about the development work of the government | सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए एलडीएफ 13 फरवरी से दो रैलियां निकालेगा

सरकार के विकास कार्यों की जानकारी देने के लिए एलडीएफ 13 फरवरी से दो रैलियां निकालेगा

तिरुवनंतपुरम, 12 फरवरी केरल में विधानसभा चुनाव से पहले माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) राज्यभर में 13 फरवरी से दो रैलियां निकालेगा और इस दौरान सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही विपक्षी दलों-कांग्रेस और भाजपा के आरोपों का भी जवाब दिया जाएगा।

केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन कासरगोड के उप्पला से पहली रैली की शुरुआत करेंगे जिसका नेतृत्व एलडीएफ संयोजक एवं माकपा के प्रदेश प्रभारी सचिव ए विजयराघवन करेंगे। यह रैली उत्तरी जिलों से गुजरेगी।

यह रैली 26 फरवरी को त्रिशूर जिले में समाप्त होगी और इस दौरान पार्टी महासचिव सीताराम येचुरी भी उपस्थित रहेंगे।

वहीं, दूसरी रैली 14 फरवरी को एर्नाकुलम से माकपा नेता एवं सांसद बिनोय विश्वम के नेतृत्व में रवाना होगी और 26 फरवरी को राजधानी तिरुवनंतपुरम में समाप्त होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: LDF will hold two rallies from 13 February to give information about the development work of the government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे