लाइव न्यूज़ :

कुछ दिनों में बंगाल में आठ भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या, कानून-व्यवस्था बेहाल, राष्ट्रपति कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री शाह से मिलेंगे भाजपा नेता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 11, 2019 16:22 IST

महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “पिछले कुछ दिनों में बंगाल में आठ भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। हमारा मानना है कि ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है और उन्हें पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।”

Open in App
ठळक मुद्देमुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। राज्य में पिछले दो साल में मारे गए 80 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के ब्यौरे के साथ एक ज्ञापन तैयार करेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था के “पूरी तरह चरमराने” का आरोप लगाते हुए उसके बारे में सूचित करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से समय मांगा है।

पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मुर्शिदाबाद के तिहरे हत्याकांड और राज्य भर में भाजपा कार्यकर्ताओं पर कथित हमले की पृष्ठभूमि में यह जानकारी सामने आई है। पश्चिम बंगाल में पार्टी के प्रभारी विजयवर्गीय ने इस घटना को लेकर राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है और उन्हें तत्काल इस्तीफा देना चाहिए।

विजयवर्गीय ने कहा, “हमने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बंगाल में बदतर होती कानून-व्यवस्था से उन्हें अवगत कराने के लिए समय मांगा है। दिन-दहाड़े लोगों की हत्या की जा रही है।” उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में बंगाल में आठ भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या हुई। हमारा मानना है कि ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है और उन्हें पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।”

भाजपा सूत्रों के मुताबिक पार्टी राज्य में पिछले दो साल में मारे गए 80 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के ब्यौरे के साथ एक ज्ञापन तैयार करेगी। इस पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा से भाजपा शासित राज्यों में “बदतर होती कानून-व्यवस्था की स्थिति” को देखने की अपील की।

टीएमसी के वरिष्ठ नेता तापस रे ने कहा, “बंगाल के खिलाफ निराधार आरोप लगाते वक्त, भाजपा को भाजपा-शासित राज्यों में पनप रही अराजकता की स्थिति पर ध्यान देने की कोशिश करनी चाहिए। उन राज्यों में अल्पसंख्यकों एवं दलितों को कैसे निशाना बनाया जा रहा है यह कोई राज नहीं है।”

मुर्शिदाबाद में स्कूल शिक्षक, उसकी पत्नी और नाबालिग बेटे की नृशंसा हत्या ने बृहस्पतिवार को राजनीतिक रंग ले लिया था जहां भाजपा तथा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने इस घटना को लेकर ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा। वहीं आरएसएस ने दावा किया कि शिक्षक उसका समर्थक था।

धनखड़ ने कहा कि घटना “मानवता को शर्मसार” करने वाली है और इस चूक के लिए राज्य सरकार की आलोचना की। शिक्षक बंधु प्रकाश पाल (35), उनकी गर्भवती पत्नी ब्यूटी और आठ वर्षीय बेटे आंगन के शव मंगलवार को मुर्शिदाबाद के जियागंज में उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में मिले थे।

उस समय दुर्गा पूजा चल रही थी। साथ ही भाजपा ने आरोप लगाया कि दक्षिण 24 परगना जिले में उसका एक कार्यकर्ता बृहस्पतिवार को घायल हो गया था जब तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने “जय श्री राम” बोलने पर उस पर हमला कर दिया। टीएमसी ने इस आरोप से इनकार किया है। 

टॅग्स :पश्चिम बंगालममता बनर्जीकैलाश विजयवर्गीयरामनाथ कोविंदअमित शाहनरेंद्र मोदीटीएमसी
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत