गौतमबुद्ध नगर में ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत

By भाषा | Published: May 17, 2021 10:21 PM2021-05-17T22:21:45+5:302021-05-17T22:21:45+5:30

Launch of 'Drive in' vaccination center in Gautam Budh Nagar | गौतमबुद्ध नगर में ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत

गौतमबुद्ध नगर में ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत

नोएडा, 17 मई टीकाकरण के दौरान केंद्रों में भीड़भाड़ से बचने और सामाजिक दूरी बनाए रखने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में सोमवार से ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र की शुरुआत की गई।

गौतमबुद्ध नगर में प्रदेश के पहले ‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र नोएडा ईस्ट गेट डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थापित किए गए हैं।

‘ड्राइव इन’ टीकाकरण केंद्र में लोग अपनी कार में बैठे-बैठे टीका लगवा सकते हैं।

जिलाधिकारी एलवाई सुहास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) दीपक अहोरी समेत अन्य अधिकारियों ने ‘ड्राइव थ्रू’ टीकाकरण का निरीक्षण किया। ‘ड्राइव थ्रू’ टीकाकरण 21 मई तक चलेगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि लोगों को टीकाकरण में परेशानी नहीं हो, इसी कड़ी में ड्राइव इन टीकाकरण की शुरुआत की गई है।

उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण केंद्र को प्रयोग के तौर स्थापित किया गया है, अगर यह सफल रहा तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Launch of 'Drive in' vaccination center in Gautam Budh Nagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे