लातेहार: पीएलएफआई के दो नक्सली एके-47 के साथ गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 5, 2020 00:26 IST2020-12-05T00:26:48+5:302020-12-05T00:26:48+5:30

Latehar: Two Naxals of PLFI arrested along with AK-47 | लातेहार: पीएलएफआई के दो नक्सली एके-47 के साथ गिरफ्तार

लातेहार: पीएलएफआई के दो नक्सली एके-47 के साथ गिरफ्तार

लातेहार, चार दिसंबर झारखंड की लातेहार पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिरम भगिया टोला में छापेमारी कर पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के दो नक्सलियों को शुक्रवार को एके-47 राइफल सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद के साथ दबोचा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके से पुलिस ने एके-47 राइफल समेत अनेक हथियार, गोला-बारूद और लेवी के रुपये भी बरामद किये।

पुलिस की पकड़ में आए दोनों नक्सलियों की पहचान मनोज तुरी और जितेंद्र टाना भगत के रूप में की गई। इस छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से भाग रहे नक्सली कमांडर प्रदीप गंझू का एके-47 और पिट्ठू बैग, संतोष गंजू, बिहारी गंझू और एक अन्य उग्रवादी के पास से गिरी पिस्तौल, मैगजीन, गोलियां, मोबाइल, नक्सली पर्चा, सुजीत सिंह व मयंक सिंह के नाम से लिखा धमकी भरा पर्चा आदि बरामद किया।

पुलिय ने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रदीप गंझू समेत चार नक्सली मौके से भागने में सफल रहे।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक प्रशांत आनंद ने बताया कि भागते समय उग्रवादियों ने पुलिस बल पर गोलीबारी भी की। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में 24 राउंड गोली चलाई। पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी अंधेरे का लाभ लेकर जंगल में भागने में सफल रहे।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तुरी और भगत ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से वे लोग बालूमाथ और पिपरवार थाना क्षेत्र में कोयला कारोबारियों से रंगदारी की मांग करते थे।

तुरी (22) चंदवा थाना क्षेत्र के ढोठी गांव का और भगत मैक्लुस्कीगंज के बघमरी गांव का रहने वाला है।

गिरफ्तार नक्सलियों के पास से हथियारों के अलावा 1,07,000 रुपये नगद के अलावा 12 फोन भी बरामद किये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Latehar: Two Naxals of PLFI arrested along with AK-47

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे