चेन्नई स्थित 'ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' में देर रात छापेमारी, कंपनी के आई ड्रॉप से अमेरिका में लोगों की आंखों को हो रहा नुकसान

By अंजली चौहान | Published: February 4, 2023 11:47 AM2023-02-04T11:47:05+5:302023-02-04T12:25:57+5:30

भारतीय आई ड्रॉप कंपनी को लेकर यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दावा किया कि आंखों में संक्रमण, आंखों की रोशनी की हानि और यहां तक की रक्तप्रवाह संक्रमण से मौत के करीब 55 मामले सामने आए है।

Late night raid at Chennai-based Global Pharma Healthcare company eye drops causing damage to people eyes in America | चेन्नई स्थित 'ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' में देर रात छापेमारी, कंपनी के आई ड्रॉप से अमेरिका में लोगों की आंखों को हो रहा नुकसान

(photo credit: twitter)

Highlights भारतीय ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर की दवा को लेकर अमेरिका में उठे सवाल।अमेरिका में भारतीय कंपनी के आई ड्रॉप से लोगों की आंखों की रोशनी जाने है आरोप केंद्र ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन और तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोलर ने देर रात कंपनी में की छापेमारी।

चेन्नई: भारतीय आई ड्रॉप कंपनी अमेरिका में विवादों से घिर गई है। अमेरिका का आरोप है कि आई ड्रॉप के कारण लोगों को संक्रमण हो रहा है और वहां लोगों की आंखों को नुकसान पहुंच रहा है। मामले का संज्ञान लेते हुए कंपनी ने अपने सारे उत्पाद को बाजार से वापस मंगवा लिया है। वहीं, केंद्र ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन और तमिलनाडु के ड्रग कंट्रोलर ने शुक्रवार को चेन्नई स्थित 'ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' में छापेमारी की है। 

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र और राज्य के अधिकारियों ने मिलकर फार्मा कंपनी में देर रात छापेमारी की है। 'ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' चेन्नई से 40 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित है। कंपनी पर कथित आरोप लगाया गया है कि इनके आई ड्रॉप को इस्तेमाल करने से अमेरिका के नागरिकों की आंखों को नुकसान पहुंच रहा है। आरोप है कि कई लोगों के आंखों की रोशनी तक इस आई ड्रॉप के इस्तेमाल से चली गई है। 

अमेरिका में आंखों से जुड़े 55 मामले आए सामने

भारतीय आई ड्रॉप कंपनी को लेकर यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने दावा किया कि आंखों में संक्रमण, आंखों की रोशनी की हानि और यहां तक की रक्तप्रवाह संक्रमण से मौत के करीब 55 मामले सामने आए है। अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि 'ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' के आई ड्रॉप के इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा है, जिससे उपयोग से अंधापन तक लोगों को हो सकता है। अमेरिका ने अपने नागरिकों को इसे उपयोग करने से मना किया है। 

कंपनी ने जारी किया बयान 

ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि वह इस उत्पाद के संबंध में अपने विक्रेताओं को सूचित कर रही है कि जिन थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं के पास दवाएं पहुंच गई है उनसे आई ड्रॉप वापस मंगवाया जा रहे हैं। कंपनी ने आग्रह किया है कि इस दवा को उपयोग कोई भी न करें। बता दें आर्टिफिशियल टीयर्स लुब्रिकेंट आई ड्रॉप्स का उपयोग जलन से बचाने या आंखों के सूखेपन को दूर करने के लिए किया जाता है।

Web Title: Late night raid at Chennai-based Global Pharma Healthcare company eye drops causing damage to people eyes in America

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे