कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का अंतिम संस्कार

By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:18 IST2021-01-21T18:18:27+5:302021-01-21T18:18:27+5:30

Last rites of Congress MLA Gajendra Singh Shaktawat | कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का अंतिम संस्कार

कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का अंतिम संस्कार

जयपुर, 21 जनवरी कांग्रेस विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत का अंतिम संस्कार बृहस्पतिवार को उनके पैतृक गांव भींडर में किया गया।

शक्तावत (48) का बुधवार सुबह नयी दिल्ली के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था। वे लीवर में संक्रमण संबंधी बीमारी से पीड़ित थे और उन्हें कोरोना वायरस संक्रमण भी था।

शक्तावत उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से सत्ताधारी पार्टी के विधायक थे। उनके पैतृक गांव भींडर में अंतिम यात्रा में परिजन, रिश्तेदार और गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए और उन्हें अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।

राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने भींडर पहुंच कर दिवंगत शक्तावत को श्रृद्धांजलि अर्पित की।

शक्तावत के पुत्र विंध्यराज ने पीपीई किट पहनकर मुखाग्नि दी।

दो बार कांग्रेस के विधायक रहे शक्तावत जुलाई माह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व के खिलाफ बगावत करने वाले उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के सहयोगी विधायकों में से एक थे। उनके परिवार में पत्नी, एक पुत्र और दो पुत्रियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Last rites of Congress MLA Gajendra Singh Shaktawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे